तुम्हारी तस्वीर के सहारे
मौसम कई गुज़ारे
मौसमी ना समझो पर इश्क को हमारे
नज़रों के सामने मैं आता नहीं तुम्हारे
मगर रहते हो हर पल मंज़र में तुम हमारे-
Manoj Jain
(MJ)
74 Followers · 32 Following
शायरी प्रेमी 💓
Joined 21 April 2017
22 JUN 2020 AT 12:06
5 MAY 2020 AT 11:44
तरस गयी है ये आंखे तुझे निहारने को ,
काश आखरी बार थोड़ा और देख लिया होता ।-
3 APR 2020 AT 18:22
खामोशिया बोल देती है,
जिनकी बाते नही होती ।
इश्क़ वो भी करते है,
जिनकी मुलाकाते नही होती ।-
31 MAR 2020 AT 20:26
ज्यादा कुछ तो नही जानता मे,
मोहब्बत के बारे मे ।
बस आप सामने आते हो तो,
तलाश खत्म हो जाती है ।-
24 MAR 2020 AT 11:04
सुनो !
सबको अपनी जान प्यारी है ,
ओर मुझे भी,
इसलिए महफूज़ रहना तुम ।
❣️-
22 MAR 2020 AT 22:18
तेरी यादों से भरी है, मेरे दिल की तिजोरी,
कोई पूरा जहां भी दे, तो भी मैं सौदा ना करू।-