में अपनी आदतों में अब सुधार करता हु,
तुझे भूलने का कोई तरीका ईजाद करता हु,
मानता हु तूने बदल लिया खुद को, में बस मेरे हिस्से के ख्वाब याद करता हु ।।-
हर गजल अब सल्लतनत के नाम एक बयान हे
। *दुष्... read more
मेरी धड़कन मेरी सांसों में
तेरा ज़िक्र क्या काफी नहीं,
जो तूने मांगा वफा का सबूत !-
इतना गुरूर भी ठीक नहीं शोहरतें हुस्न पर ,
तुझ जैसे ओर भी कई खूबसूरत है इस दुनिया में ।-
अब समझा ,
तेरे चेहरे पर तिल का मतलब ,
शोहरतें हुस्न पर दरबार सजा रखा है ।-
कह दो इन चांद सितारों से ,
ढूंढले अपना आशियाना ओर कही
इस धरा से एक रोशनी उड़ान पर है।-
आंखे गमगीन है इन्हें रोने मत देना,
बड़ी मेहनत से उगाएं है रिश्ते
इन्हें खोने मत देना
बिछड़ रहे है हम,
फिर मुलाकात होगी किसी मोड़ पर
शायद फिरने लगे नजरे तुम्हारी
मेरे हालात देखकर
तुम ऐसा होने मत देना|-
ना धरती सच्ची हे , ना अंम्बर सच्चा हे ,
अगर हे सच्ची इस दुनिया में कोई चीज तो माँ का प्यार सच्चा हे।-
माना तेरी शान ओ शोकत के काबिल नहि हम,
गरीब दिल हे टूटेंगे मगर बिखेरेंगे नहि ।-
पास रहकर भी ,पास ना आये तुम ।
और दूर जाके , कहते हो काश पास होते हम ।।
-
माना तेरे इश्क में जिंदगी क़ुर्बान,
बात हों जब वतन की, ये इश्क भी कुर्बान।-