Manoj Gautam  
68 Followers · 69 Following

read more
Joined 13 November 2017


read more
Joined 13 November 2017
22 DEC 2021 AT 12:09

में अपनी आदतों में अब सुधार करता हु,
तुझे भूलने का कोई तरीका ईजाद करता हु,
मानता हु तूने बदल लिया खुद को, में बस मेरे हिस्से के ख्वाब याद करता हु ।।

-


11 FEB 2019 AT 20:33

मेरी धड़कन मेरी सांसों में
तेरा ज़िक्र क्या काफी नहीं,
जो तूने मांगा वफा का सबूत !

-


20 JAN 2019 AT 18:23

इतना गुरूर भी ठीक नहीं शोहरतें हुस्न पर ,
तुझ जैसे ओर भी कई खूबसूरत है इस दुनिया में ।

-


13 JAN 2019 AT 15:28

अब समझा ,
तेरे चेहरे पर तिल का मतलब ,
शोहरतें हुस्न पर दरबार सजा रखा है ।

-


23 DEC 2018 AT 11:53

कह दो इन चांद सितारों से ,
ढूंढले अपना आशियाना ओर कही
इस धरा से एक रोशनी उड़ान पर है।

-


13 DEC 2018 AT 22:23

आंखे गमगीन है इन्हें रोने मत देना,
बड़ी मेहनत से उगाएं है रिश्ते
इन्हें खोने मत देना
बिछड़ रहे है हम,
फिर मुलाकात होगी किसी मोड़ पर
शायद फिरने लगे नजरे तुम्हारी
मेरे हालात देखकर
तुम ऐसा होने मत देना|

-


26 JUL 2018 AT 23:21

ना धरती सच्ची हे , ना अंम्बर सच्चा हे ,
अगर हे सच्ची इस दुनिया में कोई चीज तो माँ का प्यार सच्चा हे।

-


7 JUN 2018 AT 19:19

माना तेरी शान ओ शोकत के काबिल नहि हम,
गरीब दिल हे टूटेंगे मगर बिखेरेंगे नहि ।

-


24 FEB 2018 AT 2:57

पास रहकर भी ,पास ना आये तुम ।
और दूर जाके , कहते हो काश पास होते हम ।।

-


6 FEB 2018 AT 17:59

माना तेरे इश्क में जिंदगी क़ुर्बान,
बात हों जब वतन की, ये इश्क भी कुर्बान।

-


Fetching Manoj Gautam Quotes