हम हमेशा नहीं जीत सकते, हारना भी सीखना चाहिए, हार को स्वीकार करना भी आना चाहिए और हार को पचाना भी.. यही जीवन सूत्र है
-
कब दियों को डसे शामों का भरोसा क्या है, होश कब छीन ले जामों का भरोसा क्या है... यही जीवन का कटु सत्य है, जीवन वो अबूझ पहेली है जिसका कोई सर्वमान्य हल नहीं, जीवन में कटुता का कोई स्थान नहीं, जीवनी को महकते विचारों से भरिए, जीवन सरिता का निर्मल जल है, जो कहना है स्पष्ट कहिए, सियासत जीवन नहीं है ना ही जीवन सियासत है, ज़ुबान में कड़वाहट भले हो किरदार में मिलावट न हो, प्रभु के श्री चरणों में नमन करते हुए आप सभी को मनोज भारद्वाज की ओर से यथा योग्य अभिवादन
-
जब भी किसी की आलोचना करें, अपने सामने चमकता आईना रखें, जब किसी की आलोचना करें तो अनावश्यक गाली न दें, थोडा मेहनत करें, तर्क लिखें, तथ्य रखें
-
किरदार गुलाब जैसा रखिए, कोई प्यार से चुने तो हाथ और दामन सब महक जाए, कोई झटके से तोड़े तो डाली का कांटा उसे चुभ जाए
-
दूर हों तो भी रिश्तों की डोर नहीं तोड़ी जाती, आंख दुखती हो तो फोड़ी नहीं जाती, निभाने ही पड़ते हैं जिन्दगी के ये रिश्ते, फीतों से किरदार की ऊंचाई नहीं नापी जाती ....
-
जो निभाया न जा सके मैंने कभी वो वादा न किया, कोई शब्द जिसकी मर्यादा न हो मैंने कभी मुँह से बाहर न किया, न कोई बात की जिंदगी में मैने अपनी औकात से ज़्यादा, फ़िर भी क्यों मन मायूस है ज़िन्दगी बता तेरा इरादा
-
बिना आंसू के कोई जीवन कहां होता है, बिना खुशबू के कोई बागान कहां होता है
-
Your presence may not be meaning ful but your absence must be meaningful
-
रिश्तों की गहराई मापने का कोई पैमाना नहीं होता, जीवन में सब कुछ मनचाहा नहीं होता, दिल पर पत्थर रख कर भी छोड़ना पड़ता है कभी अपनों का साथ, इन आँखों के बरसने का कोई मौसम नहीं होता
-