Manoj Barupal
-
रिश्तो को नापने की कोई स्कैल नहीं आती
उनकी लम्बाई आपके बर्तांव पर निर्भर करती हैं ...-
इतने खाली कभी मत हो जाना कि
हर कोई उपजा दे तुम्हारीं देह के भीतर बौने विचार
-
इस दुनिया के सबसे कठिन कार्यो में से एक हैं :- मर्यादाओ का उल्लंघन किये बिना प्रेम करना .
-
आती जाती साँसे कहती हैं देह से,
मैं तुम्हें एक दिन छोड़कर चली जाऊगीं .-
क्या प्रेम की कवितायें
होतीं हैं सबसे खूबसूरत ?
शायद नहीं ,
ख़ूबसूरत होती हैं
प्रेम की वेदना !
किसी की यादों में
रातभर जागकर
ख़्यालो में किसी को सोचना
सबसे खूबसूरत होता हैं ...
-
किताबें सस्ती हो सकती हैं ,
किताबे रद्दी हो सकती हैं !
लेकिन किताबें पढ़ने वाला
कभी रद्दी नहीं हो सकता !
-
अनगिनत कोशिशो के बाद उन्होंने वक़्त दिया था ,
हमनें यह कहकर ठुकरा दिया वक़्त कहां हैं आपके पास ...
-
जिन लड़कियो के होते हैं
आँख़ो के नीचे काले निशान
वो सिर्फ़ निशान नहीं हैं
उनमें होती हैं ढ़ेरो संवेदनाएं ,
किसी की याद में गुजरी राते
समायी होती हैं उन निशानो में ,
वो जानती हैं अच्छे नहीं हैं
सौंदर्य के लिए यें निशान ,
लेकिन वो साथ निभाती हैं
अपनें प्यार का , अपनें सपने का !
-
मेंरे लिए किताबें पढ़ना किसी बुझते हुए दियें में तैल भरनें जैसा हैं !!
-