Manoj Barupal
-
रिश्तो को नापने की कोई स्कैल नहीं आती
उनकी लम्बाई आपके बर्तांव पर निर्भर करती हैं ...-
इतने खाली कभी मत हो जाना कि
हर कोई उपजा दे तुम्हारीं देह के भीतर बौने विचार
-
इस दुनिया के सबसे कठिन कार्यो में से एक हैं :- मर्यादाओ का उल्लंघन किये बिना प्रेम करना .
-
{ तू "जीत" है }
तू रूक मत, तू झुक मत,
तू हार मत ,तू तो बस चलता रह,
सबको सबक सिखाना है
आखिर सफल जो होकर तुझे दिखाना है,
तेरी आँखो कि काली झुर्रीया तेरी मेहनत बयाँ कर रही है ना !
तू चेतना जगा ,तू अंहकार भगा,
तू मनोबल बढा, तू दिल में जीत का ख्वाब जगा,
तेरी कंकाल सी काया तेरी मेहनत बयां कर रही है ना !
तू प्रतीक है जीत का,तुझमें भी है पराक्रम,
तेरी फितरत में नही है हारना, तुझे किसने कह दिया जीत नही है इतनी आसानं,सब आसान है..
तु कोहिनूर है तेरी परख तू खुद कर,
लोगो के इल्जामो तानो को तू अनदेखा कर,
मत कर किसी और से तुलना अब तो तेरा ही किरदार तेरी खुशबुं बयाँ कर रहा है ना !
तू रातो रात नही बन सकता सिंकदर
तुझे जलना होगा.. दीपक की तरह
तुझे लड़ना होगा ..तुझे झुझना होगा भूखे शेर कि तरह,
Cool रहना होगा धोनी कि तरह
योद्धा बनना होगा मोदी कि तरह..
देखना एक दिन उजाला होगा उन संघर्ष कि रातो में उन भूख उन प्यासो में
हँसी छलकेगीं बंद कमरो में रोयी हुयी उन आवाजो से.
मुस्कुराहट फुटेगी शीशे के सामनें ली गयी उन शुबकियों से..
आखिर तेरा अनुसाशन तेरी मेहनतं बयाँ कर रहा है ना..
आखिर तेरा बार -बार असफल हो जाना तेरी मेहनतं बयाँ कर रहा है ना..
आखिर तेरे द्धारा दाँव पर लगायें जा रहे जवानी के दिन तेरी मेहनतं बयाँ कर रहे है ना..
सबको सबक सिखाना है
आखिर सफल जो होकर तुझे दिखाना है..
-
आती जाती साँसे कहती हैं देह से,
मैं तुम्हें एक दिन छोड़कर चली जाऊगीं .-
क्या प्रेम की कवितायें
होतीं हैं सबसे खूबसूरत ?
शायद नहीं ,
ख़ूबसूरत होती हैं
प्रेम की वेदना !
किसी की यादों में
रातभर जागकर
ख़्यालो में किसी को सोचना
सबसे खूबसूरत होता हैं ...
-
किताबें सस्ती हो सकती हैं ,
किताबे रद्दी हो सकती हैं !
लेकिन किताबें पढ़ने वाला
कभी रद्दी नहीं हो सकता !
-
अनगिनत कोशिशो के बाद उन्होंने वक़्त दिया था ,
हमनें यह कहकर ठुकरा दिया वक़्त कहां हैं आपके पास ...
-
जिन लड़कियो के होते हैं
आँख़ो के नीचे काले निशान
वो सिर्फ़ निशान नहीं हैं
उनमें होती हैं ढ़ेरो संवेदनाएं ,
किसी की याद में गुजरी राते
समायी होती हैं उन निशानो में ,
वो जानती हैं अच्छे नहीं हैं
सौंदर्य के लिए यें निशान ,
लेकिन वो साथ निभाती हैं
अपनें प्यार का , अपनें सपने का !
-