Manoj Ahirwar   (मनोज अहिरवार)
1.2k Followers · 799 Following

read more
Joined 7 February 2021


read more
Joined 7 February 2021
14 JUN AT 8:41

हो सके तो चेहरे बनिए,
नकाब तो सब रखते हैं,
थोड़े गूंगे अंधे बहरे बनिए,
जवाब तो सब रखते हैं।

-


8 JUN AT 8:14

इश्क़ है हमें कई जाम लिख देंगे,
मोहब्बत को एक नया इल्ज़ाम लिख देंगे,
कमबख्त भुलाया जिसे हर लम्हा हमने,
उन सनम का नाम बार बार लिख देंगे।

-


8 MAY AT 9:27

सिर्फ कोमल ममत्व, अबला न समझो उसको,
ये भारत की नारी है मां काली दुर्गा भी मानो उसको।

#operationsindoor

-


4 APR AT 19:13

बेहद आसां है तमाशा करना,
महज लम्हें बता दो राज़ के।

-


2 APR AT 21:55

ज़ख्म मेरे हैं सब हाल देखने आए है,
तस्वीर है धुंधली फ़िर भी देखने आए है,
ए मनोज तू अपने ज़ख्म ढक के रख ले,
उसपे सब के सब नमक फेंकने आए है।

-


1 APR AT 21:36

क्यों उदास हो कुछ ग़म कहीं,
क्यों हो गया क्या हम नहीं।

-


31 MAR AT 22:41

ज़ख्मी सा शेर मेरा, फासला ही राखिए।
रहा मेरे जख्मों का, आपने ही तो दिए।।

-


31 MAR AT 14:34

जहां प्रेम नहीं

सब मतलब के ही लोग होते सब मतलब की होती हैं बातें।
मुख पे राम सबै रखे और पीठ पीछे इक दूसरे को ही काटें॥

-


26 MAR AT 12:34

आसां है बेमौत मारना, बेवजह बदनाम है जहर तो,
पिया हो गम जिंदगी भर, उसे थोड़ा इश्क़ चखा दो।

-


21 MAR AT 21:42

तसव्वुर मेरे इश्क़ का कैसे बयां करोगे,
राख हो गया अब तुम कैसे दगा करोगे,
इश्क़ के नाम पर जो एतबार जताए थे,
मुझे छोड़कर तुम किससे वफ़ा करोगे।

-


Fetching Manoj Ahirwar Quotes