हो सके तो चेहरे बनिए,
नकाब तो सब रखते हैं,
थोड़े गूंगे अंधे बहरे बनिए,
जवाब तो सब रखते हैं।-
dakshana
iitian
अभियंता का छात्र हूं,
तारों में शब्द पिरोकर,
मशीनें चला देता हूं।
वे च... read more
इश्क़ है हमें कई जाम लिख देंगे,
मोहब्बत को एक नया इल्ज़ाम लिख देंगे,
कमबख्त भुलाया जिसे हर लम्हा हमने,
उन सनम का नाम बार बार लिख देंगे।-
सिर्फ कोमल ममत्व, अबला न समझो उसको,
ये भारत की नारी है मां काली दुर्गा भी मानो उसको।
#operationsindoor-
ज़ख्म मेरे हैं सब हाल देखने आए है,
तस्वीर है धुंधली फ़िर भी देखने आए है,
ए मनोज तू अपने ज़ख्म ढक के रख ले,
उसपे सब के सब नमक फेंकने आए है।-
ज़ख्मी सा शेर मेरा, फासला ही राखिए।
रहा मेरे जख्मों का, आपने ही तो दिए।।-
जहां प्रेम नहीं
सब मतलब के ही लोग होते सब मतलब की होती हैं बातें।
मुख पे राम सबै रखे और पीठ पीछे इक दूसरे को ही काटें॥-
आसां है बेमौत मारना, बेवजह बदनाम है जहर तो,
पिया हो गम जिंदगी भर, उसे थोड़ा इश्क़ चखा दो।-
तसव्वुर मेरे इश्क़ का कैसे बयां करोगे,
राख हो गया अब तुम कैसे दगा करोगे,
इश्क़ के नाम पर जो एतबार जताए थे,
मुझे छोड़कर तुम किससे वफ़ा करोगे।-