अब तुम्हरी हाँ में हाँ हम भी मिला रहे है,
यूँ सच कहकर बात को बिगाड़ो मत ।
-
Mannu Mehra
(MANISH MEHRA)
226 Followers · 136 Following
A Son , Brother and an Author - All in progress ❤️
Books :
3:00 AM the falling words.
The in... read more
Books :
3:00 AM the falling words.
The in... read more
Joined 27 January 2018
11 JUN 2021 AT 13:19
9 DEC 2020 AT 14:17
ये कैसा दौर आ गया है, जहाँ...
अकेले रहने के लिए भीड़ में जाना पड़ता है,
बंद कमरे में तो, एक शहर काटने को दौड़ता है.
-
4 DEC 2020 AT 18:48
यूँ तो दिलकश है ये जमाना बहुत,
गर कोई तुझसा करीब आये तो बात कुछ और है l
कहने को तो ये ज़िंदगी गुलज़ार है बहुत,
गर इन साँसों में तेरा रंग भर जाये तो बात कुछ और है l
आज भी सिमटती है ये तस्वीर सीने से बहुत,
गर जो तू तस्वीर से निकल आये तो बात कुछ और है l-
21 NOV 2020 AT 16:07
जो कहते है की हमें गम नहीं किसी बात का,
ज़रा उनके घरो में जाकर देखो,
एक क़ैद-ऐ-ग़म है, जहा बस उन्ही की सियासत है,-
15 JUL 2020 AT 12:56
हम कुछ यूँ भी उन्हें मना लिया करते है,
शाम होते ही एक कप चाय बना लिया करते हैं-
11 JUL 2020 AT 23:39
आज बैठे थे भरी महफ़िल में,
और हुआ यूँ...
हमें चार दीवारी के सिवा और कुछ ना दिखा.
-