Mannu   (Mannu Jha)
131 Followers · 73 Following

Joined 7 July 2025


Joined 7 July 2025
11 HOURS AGO

जो मन में आये
अलूल -जलूल , बेफिजूल
उल्टा-सीधा, सच्चा -झूठा
नयी बात,पुरानी बात
आज की बात,कल की बात
कुछ भी लिख दो✍️
और कुछ नहीं तो
मन तो हल्का हो जायेगा।😊

-


11 HOURS AGO

एक मधु थी , मधु अग्रवाल 🥰

-


17 HOURS AGO

अपनी भावनाओं की स्याही
मैं तुमपे बारती हूं ।
फिर भी तुम निस्तब्ध हो
क्यों ख़ामोश रहते हो?
क्यों न कभी गले से लगा मुझे
अपना हमदम कहते हो।
तुम्हारी कीमत क्यों अधिक
और हमारी कम आंकी जाती है
सच तो यह हैं
मेरा बिना तुम्हारा कोई
वजूद ही नहीं है।

-


18 HOURS AGO

यूं छुप -छुपकर न देखा कर मुझे ऐ नाजनी
बहक गया तो बुरा मान जायेगी तू !!

-


24 OCT AT 23:52

हिसाब-किताब जब लगायी तो
अफसोस करने बैठी,
अपनी भावनाओं को वहां-वहां खर्च कर दी
जहां इसे भाव ही न मिला ।

-


24 OCT AT 9:46

जीवन में ये नहीं मिला
वो नहीं मिला
सोचना ही व्यर्थ है
जो मिला
खुशी से स्वीकार कर
संतुष्टि से जियें।😊😊

-


24 OCT AT 9:29

चल कही दूर झूठी रश्मों -रिवाजों से ,
मन से मन का गठबंधन कर
सो जाए रख सर कंधे पर तेरे ।
आंख जो खुले तो फिर खो जाए तेरी बातों में ।
चल कहीं दूर निकल जाए।

कोई हमदम हैं,चाहत के काबिल
तो किसलिए हम सम्भल जायें
चल कहीं दूर निकल जायें।🎶🎶


-


23 OCT AT 23:35

बहुत गुस्सा आता है ,
उसे मैं मना करती हूं काम के वक्त मत आओ
बेमुरव्वत सुनता नहीं ,
ना समय देखती न जगह
बस जबरदस्ती आके मेरे से बतियाने लगती हैं।

-


23 OCT AT 20:09

हाथों के हथ-संकर कंगन झूमर से
बढ़ जाती है हाथों की शोभा भरपूर
पर कभी कभी ये शोभा
कलम किताबों से हाथों को कर देती हैं दूर
थमा देती है हाथों में जिम्मेदारी की गणित किताब
बस करते रहिए न खत्म होने वाली सवालों का हल।

-


23 OCT AT 19:42

तेरे पाॅंव के नीचे रख दिया मैंने अपना दिल,
जरा सम्भलकर उठा कदम ऐ हसीना,
बड़ा नाज़ुक है दिल मेरा कहीं टूट न जाए।❤️

-


Fetching Mannu Quotes