चल जिंदगी फिर एक दौड़ लगाते हैं
तूने मजाक किया ही है हम हंस कर दिखाते हैं-
❤_____________❤
मुझमें इश्क़ ना ढूँढ़ तू चराग़ सा बन कर,
बस थाम ले अंधेरों में, मेरा हाथ अपना बन कर
❤______________❤-
___________💕
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है
_____________💕-
_____________
महत्त्व इंसान का नहीं उसके अच्छे स्वभाव का होता है कोई एक पल में दिल जीत लेता है
कोई जिंदगी भर साथ रहकर भी जीत नहीं पता...💕
_____________-
कवि और कायनात के बीच एक जंग जारी है
कलम आज भी पूरी कायनात पर भारी है-
❣️____________❣️
मैं लब हूँ पर मेरी बात तुम हो,
✍️और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
❣️____________❣️-
____________
कहने को शब्द नहीं, लिखने को भाव नहीं,
दर्द तो हो रहा है, पर दिखाने को घाव नहीं
____________-
____________❤
हँसी होंठो से ज्यादा आँखों पर खिलती है
राहतें लफ़्ज़ों से ज्यादा खामोशियों में मिलती है
_____________❤-