manmohan singh   (Manmohan singh)
79 Followers · 103 Following

read more
Joined 13 August 2020


read more
Joined 13 August 2020
26 JAN 2022 AT 8:39

ये जो चंद लव्जो से करोड़ों का दिल लूट लेते हो
कहा से इतना अच्छा लिख ले ते हो
शब्दो में कभी दर्द का सागर होता है
कभी मोहब्बत का समा
आंखों में आंसू ह फिर भी खुश हूं बड़ी आसानी से कह ले ते हो।
Manmohan Singh— % &

-


8 MAY 2021 AT 21:33

मेरे बुरे समय में मुंह फेर लिया था जिन्होंने वो कांदे उठा रहे थे
भीड़ बढ़ती जा रही थी और कुछ लोग कोई भजन गुण गुना रहे थे
समझने की कोसिस की मैने की वो राम नाम सत्य बता रहे थे
अब सब समझ गया था मै कि मेरी मौत हो गई है और मुझे अंतिम संश्कार के लिए समशान ले जाया जा रहा है
ज़ीते जी ना कद्र की ना मदद और मरने के के बाद आंसू बहा कर मुझसे लगाव का नाटक किया जा रहा है

-


8 MAY 2021 AT 21:32

एक दिन कुछ अजीव सा हुआ मेरे साथ की मै कुछ समझ नहीं पा रहा था
बरसो से बात भी नहीं कि जिन्होंने मुझसे वो भी मुझसे मिलने आ रहा था
घर में कोलाहल सा मचा था और बहुत भीड़ हों रही थी
भीड़ में हर स्कस की जुभा मेरे बारे मैं कुछ कह रही थी
जो कभी उधार भी कुछ नहीं देते थे वो भी फूल लेकर आ रहे थे
कोइ घी , कोइ पकवान , और कुछ अच्छे अच्छे वस्त्र पहना रहे थे
कई अपने बहुत परेशान थे कई मन ही मन खुशी मना रहे थे
बात करने का समय नहीं था जिनके पास वो आज मेरे घर आ रहे थे

-


3 MAY 2021 AT 22:23

💝💝प्रेम तो भगवान श्री कृष्ण का पुरा नही हुआ
तो फिर मै किस खेत का मूला हु🍄
🙏फिर भी राधा को छोड़ कर रुकमणि को अपना लिया
तो मै क्यो पीछे रहु मै क्या दूध का धुला हु🙂🙂

-


1 MAY 2021 AT 22:21

दिल को खिलौना समझने वालो को हमने
दिल का मालिक बना दिया

फिर उसने खिलौना तोड़ दिया😂😂😂

-


30 APR 2021 AT 22:23

तुम किसी और कि हों गई हम खपा नही है
हा ये बात है कि तू बेबफा नही है
तेरी मजबूरी हि इतनी बड़ी हो गई कि हम क्या कहे
तुझे सजा सुनाए कानून मे ऐसी की दफा नही है

-


30 APR 2021 AT 12:19

उसकी बेबफाई के बाद अब हम अकेले है पर संभल जाते है
अब हम वो नही रहे, की किसी की मिठी बातों से फिसल जाते है
पर अब सब बदल गए और बेबफाई पर उतर आये है
अब तो आँसु भी बफादार ना रहे, बिना इजाजत के बाहर निकल आते हैं

-


29 APR 2021 AT 22:03


उसने जी भर के मुझे चाहा था

😂 😂फिर जी भर गया उसका

-


28 APR 2021 AT 14:30

पागल बना दिया

-


26 APR 2021 AT 11:55

अभी तक मेरे प्यार का किस्सा

मुकंबल नही कर पाया हु

मै तो पागल हो गया

उसे पागल नही कर पाया हु

-


Fetching manmohan singh Quotes