ये जो चंद लव्जो से करोड़ों का दिल लूट लेते हो
कहा से इतना अच्छा लिख ले ते हो
शब्दो में कभी दर्द का सागर होता है
कभी मोहब्बत का समा
आंखों में आंसू ह फिर भी खुश हूं बड़ी आसानी से कह ले ते हो।
Manmohan Singh— % &-
Follow करने के बाद Unfollow करने वाले मेरी profile नही देखे और fol... read more
मेरे बुरे समय में मुंह फेर लिया था जिन्होंने वो कांदे उठा रहे थे
भीड़ बढ़ती जा रही थी और कुछ लोग कोई भजन गुण गुना रहे थे
समझने की कोसिस की मैने की वो राम नाम सत्य बता रहे थे
अब सब समझ गया था मै कि मेरी मौत हो गई है और मुझे अंतिम संश्कार के लिए समशान ले जाया जा रहा है
ज़ीते जी ना कद्र की ना मदद और मरने के के बाद आंसू बहा कर मुझसे लगाव का नाटक किया जा रहा है
-
एक दिन कुछ अजीव सा हुआ मेरे साथ की मै कुछ समझ नहीं पा रहा था
बरसो से बात भी नहीं कि जिन्होंने मुझसे वो भी मुझसे मिलने आ रहा था
घर में कोलाहल सा मचा था और बहुत भीड़ हों रही थी
भीड़ में हर स्कस की जुभा मेरे बारे मैं कुछ कह रही थी
जो कभी उधार भी कुछ नहीं देते थे वो भी फूल लेकर आ रहे थे
कोइ घी , कोइ पकवान , और कुछ अच्छे अच्छे वस्त्र पहना रहे थे
कई अपने बहुत परेशान थे कई मन ही मन खुशी मना रहे थे
बात करने का समय नहीं था जिनके पास वो आज मेरे घर आ रहे थे
-
💝💝प्रेम तो भगवान श्री कृष्ण का पुरा नही हुआ
तो फिर मै किस खेत का मूला हु🍄
🙏फिर भी राधा को छोड़ कर रुकमणि को अपना लिया
तो मै क्यो पीछे रहु मै क्या दूध का धुला हु🙂🙂-
दिल को खिलौना समझने वालो को हमने
दिल का मालिक बना दिया
फिर उसने खिलौना तोड़ दिया😂😂😂-
तुम किसी और कि हों गई हम खपा नही है
हा ये बात है कि तू बेबफा नही है
तेरी मजबूरी हि इतनी बड़ी हो गई कि हम क्या कहे
तुझे सजा सुनाए कानून मे ऐसी की दफा नही है-
उसकी बेबफाई के बाद अब हम अकेले है पर संभल जाते है
अब हम वो नही रहे, की किसी की मिठी बातों से फिसल जाते है
पर अब सब बदल गए और बेबफाई पर उतर आये है
अब तो आँसु भी बफादार ना रहे, बिना इजाजत के बाहर निकल आते हैं
-
अभी तक मेरे प्यार का किस्सा
मुकंबल नही कर पाया हु
मै तो पागल हो गया
उसे पागल नही कर पाया हु
-