सब सुनकर कर भी मैंने ये कहा ..
" की क्या कहा 😜"
सब कह कर भी उसने ये कहा..
" कुछ नहीं कहा 😏"-
बड़ी लंबी कहानी है।
मैं ज़माने से नहीं हारा..
बस किसी की बात मानी है।... read more
याद आज भी आती है मुझे,
बस अब मुझसे बताया नहीं जाता,
वो अपनों में सबसे अपना आज भी है,
बस अब मुझसे जताया नहीं जाता,-
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो या ना हो,
दिल पर राज उसी का चलता है ।।।-
की मुझे वो अपनी खुशी..
कुछ इस तरह ज़ाहिर करने देती है...
मुझे खुद को अपनी बाँहों में भरने देती है....-
कल भी रोया था आज भी रोऊंगा ,
आज मुक़म्मल मोहब्बत करके,
कल फिर से किसी को खोऊंगा ।-
ख्वाहिश तब इतनी सी थी अब भी इतनी सी हैं ..
" तेरे लबों पर मुस्कान "
तब जितनी थी अब भी उतनी ही रहे ।-
अगर मैं ' तुम्हें ' लिखने लगा ..
तो ख़ुदा को ' तुम '..
और ' तुमको ' ख़ुदा लिख दूँगा...-
मै रहूँ या न रहूँ....
उनके लबों पर हमेशा मुस्कान रहनी चाहिए....
-
क्या लिखूँ ख़त में..
कागज़ भीगे है कलम चलती नहीं..
रुख्सत हो गए हो मेरे शहर से जबसे तुम..
तेरे शहर में मेरे ख़तों को मंज़िल मिलती नहीं..-