MANJUL PANDEY (शशांक)   (अधूरी ख्वाहिशें है,)
935 Followers · 37 Following

read more
Joined 1 November 2019


read more
Joined 1 November 2019
27 JUL 2022 AT 16:35

कुछ तो सवाल है तेरे भी जेहन में
जो तू बड़ी शिद्दत से इंतजार कर रहा है,
ग़र आशिक है तू भी तो मैं बता दूँ कि
मैं और मेरा ठिकाना ए मजार नहीं
एक गली थी एक घर था रास्ता दिन इंतजार - ए - दीदार में गुज़रता था.......

-


25 JAN 2022 AT 11:53

जिसने मुझको जिंदगी
दी दिया जिसने नाम और
परवरिश कर्ता था गुमराह
उन्हें भी, इक तेरे धोखे के
लिए मैं गलत या बेवकूफ था
जो ना दिखा सच तेरा, वापिस
आकर खुश हूँ मैं अपनी माँ और
पिता के डेरे पर जो है घर आँगन
मेरा जो भी कुछ पाप पुण्य है उसको
दिया सौंप है.......

-


25 JAN 2022 AT 11:48

जो भी कुछ पीछे छूट गया वो तेरा था
जो अब भी है पास मेरे वो मेरा है,
झूठ और फ़रेबो की बस्ती तेरी थी
अरमानों का मुहल्ला मेरा है,
ना समझ सका मैं तुमको शायद
या तुम बेहद शातिर हो,
पर याद रहे तुमको भी मैं था
क़ाबिल नालायक जो हुआ
उसी के लायक,

-



Happiness, peace, attachment, grief, craving, mercy, forgiveness, contentment, sin, virtue, everything is nil, only the work done in front of God is the only means to achieve dharma...

-


22 DEC 2021 AT 20:47

Life always teaches something new, only one who learns with diligence can understand the world....



-



आज हर कोई अपने अतीत
को जीना चाहता है,
ना जाने क्यों आने वाले
पल में ऐसा क्या है.......

-



When troubles made my home their abode, I also left no stone unturned in their care......

-


15 DEC 2021 AT 22:34

Today gives a new lesson, everyday..


-



There is a dream that is unfinished, just to fulfill it, this is a my story life....

-



हम बेवजह परेशान होते हैं,
वो परेशान करते हैं बेवजह,
सोचते हैं अक्सर एक कशमकश
रहतीं हैं खत्म करे तो क्या......

-


Fetching MANJUL PANDEY (शशांक) Quotes