खुद से झूठ बोलना
दूसरों से झूठ बोलने से भी
ज्यादा ख़तरनाक है।
@sweeti turkar-
बेबसी बस इतनी है
छूना आसमां को हैै
और पैर ज़मी पर है।
Sweetu........-
जिंदगी किस्मत का खेल नहीं है
अगर जीतना है तो मेहनत करो।
Sweeti...........-
मुस्कुराहट दुनिया की सबसे
कीमती चीज़ों
में से एक हैै और इसे
कभी खोना नहीं चाहिये।
Sweeti......-
आज कुछ कह रही है,
लगता है,
आज मेरी गली मे,
तेरा आना हुआ है....
हवाओं मे ताजगी सी है,
लगता है,
किसीकी साँसों की,
मिलावट हो गयी है हवाओं मे..
चाय की खुशबू,
कह रही है,
आज की शाम,
चाय के साथ किसी और का भी,
साथ मिलने वाला है...
-
बारिश अच्छी लगती है।
परन्तु उन्हे,जिनकी छत नही टपकती,
जिनके पाँव कीचड़ मे नही उतरते।
सर्दी सुहावनी लगती है।
परन्तु उन्हे,जिनके पास छत हो,
जिन्हे कपड़े खरीदने का एक मौका मिल गया हो।
गर्मी मजेदार लगती है।
परन्तु उन्हे,जिसकी पंखे से दोस्ती हो,
जो AC से रिश्तेदारी रखते हों।
-
जिसमे लाखों सवालों का जवाब है,
जिसमे लाखों अनकहे लफ्ज़ों का राज़ है,
जो लाखों किस्सों की किताब है,
-
लोगों की उदासी नही,लोगों की मुस्कान बनना सीखो,
माहौल की खामोशी नही,माहौल की जान बनना सीखो।-
दूसरों को देख,
अपनी आदतें बदलना,
ये कैसा नियम है?
नकारात्मकता मे भी,
सकारात्मक बने रहना,
बस यही संयम है!!
-
कुछ ख्वाब मेरे साथ भी तो बुन,
रंग तो काला है तेरा,
इस काले रंग मे कुछ सितारे,
मेरे लिये भी तो चुन!!-