बारिश को बुलाओ
वो साथ लाती है
ठंडी हवा के झोंके
सुहाना मौसम
और चाय पकौड़े भी ले आती है।
😃-
भली लगती हैं नज़दीकियाँ
एक खूबसूरत एहसास
एहसास ही रहे
तब तक खूब भाती हैं
साँस आती रहे
जब तक।
ज़्यादा नज़दीकी
बन जाती है घुटन-
चलो साझा कर लें खुशी और ग़म
तू हो दुखी तो मेरी आँख हो नम
न कुछ ज़्यादा ,न कुछ कम
आ बराबर बांट लें थोड़ा थोड़ा-
खुली खिड़कियाँ
हवा के झोंके
एक मुट्ठी आसमान
एक टुकड़ा धूप
थोड़ी सी फुर्सत
एक प्याला सुकून का
बस इतना सा ख्वाब ।❤️-
उसको देखे से बढ़ जाती है दिल की धड़कन
न दिखे वो तो मेरी साँस रुक सी जाती है
क्या कहूँ उसको दिल की बात वो न समझेगा
ख़याल जाने का उसके मुझे डराता है
-
मेरी दुनिया
मेरा घर
मेरा हमसफ़र
मेरे बच्चे
उनकी पसंद
उनकी खुशी
उनके सपने
उनकी उम्मीदें
उनकी चाहतें
वो ही वो हैं
मैं कहाँ!!!
-
जहाँ तुम गये थे छोड़कर
इंतज़ार में तुम्हारे
अब तक
खड़ी हूँ , वहीं
उसी एक मोड़ पर।-
उसकी बातों से
उसकी हर चाल से
उसका घटियापन
रिस रहा है
मजबूरी है
कि जूता भी नहीं मार सकते
गंदा हो जाएगा।-