जहाँ तुम गये थे छोड़कर
इंतज़ार में तुम्हारे
अब तक
खड़ी हूँ , वहीं
उसी एक मोड़ पर।-
Manju Singh
(MS)
208 Followers · 45 Following
Joined 10 November 2017
19 MAR AT 8:58
18 FEB AT 3:47
उसकी बातों से
उसकी हर चाल से
उसका घटियापन
रिस रहा है
मजबूरी है
कि जूता भी नहीं मार सकते
गंदा हो जाएगा।-
14 NOV 2024 AT 21:22
Cute
Innocent
Carefree
Active
Smart
Energetic
Restless
Playful
Present minded
Possessive.
-
14 NOV 2024 AT 20:59
बच्चा तो ज़रूर हूँ मैं
न खिलौनों, न किताबों से
वास्ता मेरा,कूड़ा बीनता हूँ।-