Lost in memories
Rewinding the track of hope
Grouping for love.-
.
नक़ल करने से छोटी सी पहचान तो पा लोगे,
पर अपने जज़्बातों को अल्फाज़ो ... read more
Everytime in that city while crossing the street
I see the same Baker's shop where we used to eat
Your favorite cold cheese puff & my favorite dark pastry.
You used to look at me more than you should
Saying 'you're beautiful, touchwood.'
We had our first picture over there,
And the last one as well
At the same spot; same Baker's shop
Where in love i fell
With you and
i still Have
A bit of
You
In every bit of
Me.-
सुनो! कल राखी है,
बहन है कोई तुम्हारी?
कल उसको वादा करोगे,
हमेशा रक्षा करने का?
मेरे भाई ने भी किया था
महँगा तोहफ़ा भी दिया था
जैसे देश में न जाने
कितनी बहनो को किया होगा
ये वादा
फिर भी क्यों
रातों को दफ़्तर से निकलते हुए,
गालियों में चलते हुए,
कमरे में कपड़े बदलते हुए,
स्कूल, कॉलेज जाते हुए,
बाथरूम में नहाते हुए,
बसों और मेट्रो में जाते हुए,
हँसते और मुस्कुराते हुए,
यहाँ तक के साँस लेते हुए
सुरक्षित नहीं लगता।
क्या निभा रहे हो वो वादा,
जो अपनी बहन से किया था?
या अपनी बहन की सिवा
कोई और तुम्हे किसी की
बहन नही लगती?-
Yellow outside
Blue Inside.
People are changing
Colours these days.-
There are some scars
you can't resist yourself from scratching.
-
तू तड़प जब तक तुझमें साँस बाकी है
क्योंकि वस्ल और हसरतों के आगे
ज़िन्दगी और भी है।-
उन्हें इल्म भी नहीं बात का
की ज़ख्म कितना गहरा दिया है
हम फिर भी इल्ज़ाम-ए-दर्द
खंजर पर लगाया करते हैं।
-
तुम क्या जानो मेरे सफर के किस्से
मैंने हिंदू को दरगाह पे सर झुकाते देखा है
जब तुम मसरूफ़ थे अपने भगवान को रुलाने में
मैंने मुसलमान को भी मंदिर जाते देखा है।-
Moments back
I was crossing hurdles
Call it fate or whatever
Now that I can't move a muscle
Friends turned foe
Foes turned strangers
Strangers became friends
And I became my lover.
No sympathy, am stronger
Bittersweet
isn't it?
-