Manju  
6 Followers · 3 Following

Joined 31 October 2018


Joined 31 October 2018
7 SEP 2024 AT 20:06

नवकार मेरी सांस है जैन धर्म मेरा विश्वास है , प्रभु मेरे प्राण है , मोक्ष कि मुझे तलाश है।
कर जाते है शरारत क्योंकि थोड़े शैतान है हम कर देते है गलती क्योंकि इन्सान है हम ना लगाना हमारी बातों को दिल से आपको तो पता है कितने नादान है हम।
भुल होना प्रकृति है मान लेना संस्कृति है। कभी आप का मन दुखाया हो तो मन वचन काया से आप से क्षमा प्रार्थना है।
मिच्छामि दुक्कडम. 🙏🙏

-


20 FEB 2024 AT 11:37

"I will choose to change my words* from...
'I’m a failure' or 'I’m unattractive' or 'I’m not feeling my greatest today.'
Because to believe myself to be ugly or unsuccessful is to believe that _a temporary emotion I feel, is capable of changing the truth of WHO I AM !_.
The truth is...
the highs and lows I face and the ups and downs I feel, do not define me*, for like all people who have walked the Earth,...
I am uniquely special*, as my energy is irreplaceable !"

-


9 AUG 2023 AT 8:09

If I could write a story,
It would be the greatest ever told.
I'd write about my daddy,
For he had a heart of gold.
My papa, was no less than a hero
Known around this world.
I would follow his teaching
he taught only share and giving
He was everything to me,
For I was his brave girl.
He believed in me ,
said one day I'd be strong.
For there are things that we can't change.
He would say what's done is done.
He would say hold your head up high,
Carry yourself with pride.
Thanks to him, I am his daughter he willed.
I will never run and hide.
His absence tears my heart
I can’t see him shatters my moments of joy
But I am his daughter whom he willed
I shall never run and hide.
It’s 11 months since I saw you
Since I heard you last
life is very cruel
invisible but pain is real
I will live your wishes
Carry your legacy
I am your daughter whom you willed
I promise I shall never run and hide.

-


18 JUN 2023 AT 9:48

माता- पिता बिना जिंदगी वीरान है
सफर तन्हा और राह सुनसान है
वही मेरी जमीं वही आसमान हैं
वही मेरा अस्तित्व वही मेरी पहचान हैं

-


18 JUN 2023 AT 9:45

बचपन से कब बड़ी हो गई
माँ की छाँव में आधि ज़िंदगी बीत गयी
सब कुछ है फिर भी
ज़िंदगी सुनी लगती है
वह सुहावना चेहरा वह प्यारी सी मुस्कान
वह मीठी आवाज़ खूबसूरत सा नाम
होंठों की हँसी मानो रूठ सी जाती है
माँ याद जब आप की आती है
वह सर को सहलाना , नींद में रज़ाई उड़ाना
मेरी अनकही बातों को समझना
तन मन मानो सुन्न सा हो जाता है
माँ आपकी कमी जब महसूस होती है
मेरी तकलीफ़ में आँसू बहाना , ख़ुशी में हँसना
अपना जीवन भूल के बच्चों के लिए जीना
ताउम्र का सन्नाटा छा जाता है
एक ऐसी माँ जब चली जाती है
किसी चीज़ की कभी चाह नहीं दर्द में भी आह नहीं
औरों की लिए जी ख़ुद की परवाह कभी की नहीं
एक ख़ालीपन सा दिल में हो जाता है
जीवन से माँ का जाना जब तय हो जाता है
मेरे जन्म से स्वयं की मृत्यु तक हर पल मेरे साथ थी
आज एक दशक से मुझे छोड़ गई
में वह एक बेटी हूँ जिसकी माँ जल्दी ही बिदा हो गयी
दस साल से जिनकी सिर्फ़ यादें हैं
उस माँ और ममता को शत शत नमन 🙏

-


8 JUN 2023 AT 2:30

इतना सूनापन इतना ख़ालीपन
ना कभी सोचा ना महसूस किया
सालों का आशीष ,उम्रभर का प्यार
आश्रय में उनके सूर्य का प्रकाश,चाँदनी की बोछार
नंदनवन में जा बसे -पारिजात,शमी और पीपल के तले
बग़ैर उनके जैसे हम एकल तूफ़ान तले
क्या सोचा था क्या हो गया , अंतःकरन सुन्न पड़ गया
मानो ज़िंदगी का हर लफ़्ज़ अश्क़ में भीग सा गया
आज नौ महीने बीत गये ,अभाव जीवन में बस गया
समय का सैलाब आंतरिक कालचक्र को झँझोड़ गया।
क्या सोचा था क्या हो गया
जो सबसे क़रीब था सबसे दूर चला गया।

-


8 APR 2023 AT 15:01

पापा आपको गये आठ महीने गुजर गये
अब भी लगता है आप आस पास ही है
मन आपको जाने ही नहीं देगा कहीं
तस्वीर आपकी देख हिम्मत बटोर लेती हूं
हकीकत आयी सामने तो सिहर सी गयी
बहनों की थे आप ताकत और हिम्मत
बिन आपके पापा सब बिखर सी गयी
नहीं चाहती खोलना आपकी विदाई की बही
रोक नहीं आँखों पे नदी अश्रुधारा बन बह गयी
रोज जाती है नजर मोबाइल पर, अब आयेगा फोन
पापा फोन बजता नहीं बोलिए न आप किधर गये
पापा आपको गए आठ महीने गुजर गए

-


7 MAR 2023 AT 23:22

कमल पे विराजे
ब्ब्रह्मा भीगे श्वेत में
शेष नाग की शय्या पे
श्री हरि रंगे हरे
कैलाश में बसे देवों के देव
नीला रंग हुआ महादेव का
ए मेरी तक़दीर रंग दे मोहे उस रंग में
जो हो पिता और मेरी जननी का

-


7 MAR 2023 AT 11:15

*मै तो रंग हूँ..*
*आप सभी के चेहरे का,*
*जितना आप खुश रहेंगे..*
*उतनी मैं निखरती जाऊँगी...*
*रंगों के उत्सव की आप सभी को शुभकामनाये *

-


7 MAR 2023 AT 11:08

पी के अमृत सब हो गए देव
पी के ज़हर मेरे बाबा हो गए महादेव

-


Fetching Manju Quotes