Manjit Kumar   (Manjit)
21 Followers · 13 Following

अधूरा आशिक़ हूँ खुदा जाने कब पूरा होऊँगा.....
Joined 11 March 2019


अधूरा आशिक़ हूँ खुदा जाने कब पूरा होऊँगा.....
Joined 11 March 2019
10 DEC 2022 AT 21:24

Jiss tarah behti Nadi ki dhara ko...
Pahadon ne sambhaal rakkha hai...
Jiss tarah bijli ko badalo ne
sambhaal rakkha hai...
Jiss tarah foolon ne mohabbat se
Kaanto ko sambhaal rakkha hai...
Usi Tarah tune mere har gham ko sambhaal rakkha hai
Jiss tarah mandiro masjidon ne umeedon ko sambhaal rakkha hai...
Thik usi tarah tune mere bharose ko sambhaal rakkha hai...
Mai dard samajhna chahun tumhara...
Par tumne unhe kaid kar rakkha hai....
Mai kaid wo todna chaha...
To paya ki...
Tumne mujhe bhi ishq ki majbooriyon me kaid kar rakkha hai...
Jiss tarah samundar ne
toofano ko sambhaal rakkha hai..
Yakeen mano...

-


1 SEP 2022 AT 10:51

कैसे देखूँ उस नजर से जिस नजर से तुम्हे नजर ना लगे

तलाश है मुझे किसी ऐसे तरकीब की

कि कैद कर लूँ तुम्हे अपने दिल मे और तुम्हे खबर न लगे....!!😘♥️🌍

-


8 MAY 2022 AT 10:28

अपने आंचल की छाओं में हर धूप से बचा लेती माँ है
दिखते नहीं भगवान ऐसा कौन कहता है
भगवान भी तो माँ से ही जन्म लेते है
एक सत्य से अनजान है माँ तो खुद एक भगवान है
खुद रोती है पर हमें हँसाती है
हमें जीने का हर तरीका सिखलाती है

परेशान कितनी भी हो हमारे लिए मुस्कुराती है
हमें मिले सारी खुशियां तो हर दुख को भी गले लगाती है हम निभाएं ना निभाएं हर रिश्ते को बखूबी निभाती है
अपने आंचल की छाओं में हर धूप से बचा लेती माँ है

हर दुःख को दूर हटा कर हमपर प्यार बरसाती है
ज़िन्दगी की हर संकट से हमें बचाती है
हमारी आँखों में पढ़ कर हर तकलीफ मिटाती है
हमारे सामने अपनी तकलीफ कभी नही जताती है

-


31 AUG 2021 AT 23:01

Bina wajah mere khafa hone ki har kosis ko pehchanti hai,
Meri choti choti baaton pe tention lene ki wajah ko karib se janti hai,
Mujhse jyada mere sapno ko hakikat manti hai,
Ek ladki hai jo mujhse jyada mujhko janti hai... ||
Meri har nadaniyo ko has ke apnati hai,
Meri har galti ko wo chutki baja k bhul jaati hai,
Meri har pasand na pasand ko wo bhakhubi janti hai,
Ek wahi to hai jo mujhse jyada mujhko jaanti hai😘😘

-


11 AUG 2021 AT 18:00

एक सफ़र तुम्हारे साथ
कुछ यूँ तय करना चाहता हूँ,
जो तुझे नींद आए, तुम्हारा सिर
अपने कंधेपे महसूस करना चाहता हूँ,
तुम्हारे कानों में इयर फोन्स डाल
अपनी प्लेलिस्ट सुनाना चाहता हूँ,
गानों में बयाँ होते जज़्बात पर
तुम्हारे चेहरे के भाव जरा
करीब से देखना चाहता हूँ।
एक सफ़र तुम्हारे साथ
कुछ यूँ तय करना चाहता हूँ।

-


10 JUN 2021 AT 21:33

Tu jism hai aur mai tera hisaa hun..
Tere har daastan ka main qissa hun...
Jab saath nhi hoti hai tu mere 😣😣
Lagta hai ki mai adhura sa qissa hun.

-


11 MAY 2021 AT 8:01

सुनो कुछ कहना है तुमसे,
समझ नही आता कैसे कहूँ...
यूँ तो तुम मेरे लिए सब कुछ हो,
मगर ये बात तुम्हे बतलाऊ कैसे खुद समझ नही पाता,
वक़्त के साथ साथ हम बहुत आगे तो आ गए है
कितना सफर तय किया अब तक ये समझ नही आता
कैसे बताऊ कुछ भी अच्छा नही लगता तेरे बिना...
कंही तुम बुरा न मान जाओ बस यही डर सताता है .
सुनो तुमसे एक और बात कहनी है,
हमेशा मेरे साथ रहना
मुझे तुम्हारे साथ साथ तुम्हारे साथ कि भी जरूरत है,
वक़्त चाहे कैसा भी क्यों न हो
में रहूंगा तुम्हारे पास ही ,
हमेशा रहूंगा तुम्हारे साथ ही तुम्हारे पास ही..
अभी इतना ही कह सकता हूँ इन अल्फ़ाज़ों से
क्योंकि तुम्हे देखने के बाद में ,
सिर्फ तुम्हे ही देखता रह जाता हूं...

-


9 MAY 2021 AT 10:22

मेरी मां अपने आंचल में मेरे हज़ारों ऐब छुपा लेती है इक वही है जो मेरी हर गलती को झट से भुला देती है

उसको हर पल तंग करता हूं वो लाठी लेकर दौड़ाती है मैं गर सो जाऊ भूखा सोते से उठा कर खिला देती है

मेरी हर आह पर वो न जाने कितने ही आंसू बहा देती है जब भी मैं हंसता हूं मुझे देख वो सारे ग़म भुला देती है

अनगिनत तकलीफों को छुपा कर भी वो मुस्कुरा देती है मां ही है जो जाते जाते भी अपने सारे फर्ज़ निभा देती है

-


10 APR 2021 AT 23:42

वो मुझे मुझसे ज्यादा प्यार करती है ❤️
हमारी लड़ाई होने पर हमारे रिश्तो को
बचाने की कोशिश हर बार करती है....

जब भी मैं गुस्से में बोल जाता हुँ
वो मुझसे प्यार से बात करती है
और मेरे शांत होने का इंतजार करती है....❤️

मेरी सारी खव्हिशों को पूरा कर देगी
ये दिलाशा दिलाती है
वो मुझे कितना प्यार करती है रोज बताती है...❤️

खुद भले ही परेशान हो पर मुझे हंस के दिखाती है
मैं सब समझ जाता हूँ जब वो रात को बात करते करते
मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ बोल जाती है.....❤️

और जब बात समझाते वक्त समझे बोल जाती है
उस वक्त मुझे भी उस पर बहुत प्यार आता है...❤️

-


10 MAR 2021 AT 23:46

Long distance💕

Ishme to bas intazaar hai,
Ek dusare pe barosha aur pyaar hai,
Pass na ho kar bhi, ek dusare ka sath hai,
Msgs aur calls ka lamba intzaar hai
Bas ush pal ka itzaar hai,
Jab zindagi me hm khamyab ho,
Aur hmara sath ho...
Ye to bas ek pyaara sa intezaar hai

-


Fetching Manjit Kumar Quotes