Aman Ajnabi   (अमनअजनबी ManjeetSingh)
889 Followers · 398 Following

read more
Joined 28 December 2017


read more
Joined 28 December 2017
YESTERDAY AT 1:44

हर रोज़ दिल उदास होता है,
और शाम गुज़र जाती है,

इक रोज़ शाम उदास होगी,
और हम गुज़र जायेंगे!
#अज्ञात

-


24 APR AT 0:58

घर किराये का है ज़िन्दगी,
एक दिन तो बदलना ही होगा,

संजोया यादों के जिस आशियाने को,
अलविदा तो कहना ही होगा,

हैं रंग सभी ग़म और खुशी के,
गुलाल ए राख तो ओढ़ना ही होगा,

क्यों रोयें जिस्मों के ख़ाक होने पर,
राज़ी रज़ा ए खुदा तो रहना ही होगा!

-


24 APR AT 0:56

व्याकुल है माँ गंगा अवतरित फिर होने को,
भक्त भगीरथ कोई होना चाहिए,
बेबस हैं बहुत माँ बाप कई,
श्रवण कोई होना चाहिए,

हो गईं द्रौपदी अनेक,
दुशासन भी अनेक,
प्रकट हे कृष्ण,
फिर से तुम्हें होना चाहिए,

है संकट में फिर से,
माँ सीता,
हे पवन पुत्र बलवान
दहन लँका फिरसे होनी चाहिए,

आओ लेकर प्रण,
फिर से दुनिया में,
दानी सर्वंश गुरु गोबिंद कोई,
फिर से होना चाहिये!

-


22 APR AT 17:46

फैसले लेने पड़े जब खुद,
तो मैं बूढ़ा हो गया,

मां जिंदा थी जब तलक,
बच्चा हुआ करता था मैं!
#अज्ञात

-


17 APR AT 23:02

ये तेरा मुझसे मिलना,
बेवजह मौसम का खिलना,

कहूं इसे और क्या,
ईश्क यही तो यही तो इश्क है!

-


17 APR AT 1:18

मैने जो कुछ भी सोचा हुआ है,
वक्त आने पर कर जाऊंगा,

ज़हर लगते हो तुम मुझे,
तुम्हें पीकर एक दिन मैं मर जाऊंगा!
#तहज़ीब–हाफ़ी

-


15 APR AT 17:29

फिर से एक बार उजड़ जाते हैं,
ए जिंदगी तेरे इश्क़ में फिर पड़ जाते हैं!

-


12 APR AT 16:30

कितनी हकीकतों को उजागर कर दिया,
जाने कितने अंधेरों को उजाला कर दिया,

बेचैन थे नकाब बहुत से,
ना जाने किस किस को बेपर्दा कर दिया,

लिखते हैं बहुत इसे कलम तजुर्बों से,
ना जाने गम ने किस किस को शायर कर दिया!

-


10 APR AT 21:55

घड़े किसी कच्चे सा,
इश्क फिर हो जाऊं,

दरिया कभी चनाब,
सोहनी कभी महिवाल हो जाऊं!

-


10 APR AT 17:50

करेंगे फिर एक कोशिश,
के संवर सकें हम,
चाँद तेरी ईद का,
हो सकें हम,

रचेंगे फिर तेरे हाथों में,
बन मेहंदी करवाचौथ की,
करेंगे फिर एक कोशिश,
श्रृंगार तेरा हो सकें हम,

संवारेंगे फिर ज़ुल्फो को तेरी,
स्याह किसी शब सी,
करेंगे फिर एक कोशिश,
सहर तेरी हो सकें हम!

-


Fetching Aman Ajnabi Quotes