क्या तुम्हे फर्क पड़ता है?
रात की बात है,
अस्पताल में अपना काम कर रही थी।
हर तरफ सन्नाटा था,
अपने ही विभाग के एक कमरे में
अपनी नींद पूरी करने निकली थी।
ये उसकी आखरी रात होगी
ऐसे उसने सोचा भी नही होगा।
मारपीट तो चल ही रही था,
अब वह साधारण है।
पर आज मेरी बहन बेजुबान है,
उसका बलात्कार हुआ
और मार डाला आपकी खामोशी ने।
तुम तब भी चुप थे,
और आज भी चुप हो।
उसके जगह आप या आपकी बेटी, मां या बहन भी हो सकती थी।
ये जो अत्याचार है,
इंसानियत का विनाश है
फिर भी तुम चुप कैसे हो?
आज उसकी लास इंसाफ मांग रही है।
उठो जागो तुम
क्या तुम्हे फर्क पड़ता है?
आवाज उठाओ आज।
इंसाफ की भीख नहीं,
न्याय के लिए लढ़ो आज।
-
Nature Lover
Music is my life
Writing is my hobby
Doctor by profession
Adventure is in m... read more
आंखों को मलके सोती रही तु,
तेरे नींदों में जागता हूं मैं।
लहरों में है तु,
और नौके से जा रही दूर।
वापस आयेगी कभी अगर,
मैं रहूं या ना उसका है नहीं पता इधर।
अब कैसे पूछेगी तु,
खुद को खुद का नाम बेफिक्र ?
मुझे है ये मालूम,
तुझमें है प्यार का जुनून,
पर डरती है तु
इस समाज की कानून।
ये सब यादें
बनके रह जायेगी।
खुद को और कोशेगी,
काश वो नौका
किनारा छोड़ा ही ना होता।
पर क्या बताएं,
यही तो है जिंदगी।
कुछ अनोखी, कुछ कठिन निर्णय
और बाद में उन्ही के सहारे
जीने में ही है जिंदगी।-
You & Me
Staring at the stars,
Dreaming about us;
In the lap of nature,
Holding our hands.
Hopefully our time is set to come
Coz it's just you and me.
Amidst the empty streets
And the rain showering on us;
The scent of petrichor,
We the pluviophiles.
Let's enjoy the moment
Coz It's just you and me.
This charming night,
With your winsome smile
It's irresistible.
I wish to kiss your lips.
No one will know,
Coz it's just you and me.
Amongst all this silence
We spoke even without talking.
Your throbbing beats
Making your secrets disclose.
I just wish this moment to stop,
Coz it's just you and me.-
चांद ने कहा. ..
प्यार बिना है ये जिंदगी खाली।
पर उसे क्या पता...
आजकल प्यार भी है नोट की तरह फर्जी जाली।
-
उन्होंने कहा...
कि प्यार बिना है ये जिंदगी खाली
हमने कहा...
वह प्यार भी क्या जो निकले नोट की तरह फर्जी जाली।
-
The Perspective
She came
He proposed
She smiled
He promised
She left
He cried
She moved on...
Society blamed her
He couldn't resist
He committed suicide
She died a day later
By cancer which she hid...
The society did fail
But who won?
-
जिंदगी बिना रुके बहुत तेज सफर कर रही है।
और हम पुरानी यादें समेटे हुए वहीं suffer कर रहे हैं।-
Saal badla hai...
Kismat nahi...
Wahi subah utho..
Opd ya jo bhi duty hai..
Usko nikalo..
PG activity attend Karo...
Etc...etc...
Bas saal badla hai...-