कुछ तो हुआ होगा मेरी जिंदगी में
वरना हर चीज से खौफ यूंही थोड़ी पैदा होता है-
मुझ में शिव समा रहे हैं और मैं शुन्य हो रही हूं 🕉️🔱🌜🌊📿❣️
Belong ... read more
जीने के लिए कुछ गम भी जरूरी है जिंदगी में
ज्यादा खुशियों से अक्सर लोग , मर भी जाया करते है
-
आंखों की गहराइयां उनको साफ नजर आने लगी है
लगता है महोब्बत उनको भी होने लगी है-
अगर मंजिल बिना कदर की हो तो रास्ते कदर के मिलते हैं
अगर मंजिल कदर की हो तो रास्ते भी बिना कदर के मिलते हैं-
आंखों में जो नमी थी वो कम होती दिखाई दे रही है
बरसों से था जिसका इंतजार उसकी आहट सुनाई दे रही है
रहते थे अंधेरों में जिस रोशनी से डरकर हम
आज वही रोशनी हमें परछाई दे रही है-
यूंही नहीं है सब यहां
मगर कमी अब भी तुम्हारी है
सब है मेरे पास बस
अधूरी कहानी तुम्हारी और हमारी है-
हे भगवान ! Boyfriend दो या ना दो 😉😉
पर पति ऐसा देना कलेजे फूक जाए लोगों के 😂😂-
हम तो जा रहे थे इश्क़ की गलियों से
अपना साजों सामान उठाकर........
उनकी यादों ने पीछे से आवाज दी
हमें छोड़कर जाओगे कहां......-
रुठे हुए दिलबर को
हमें मनाना होता है
बिना गुस्ताखी के हमें
सजा पाना होता है
हमसे हमारी क्या पूछोगे
तुम ................
उनकी खुशी को देखकर हमें
तो अपना गम भी छुपाना होता है-
जवाब में नहीं हो तुम
तो सवालों में क्यों आते हो
जिंदगी में आए नहीं तुम
तो ख्यालों में क्यों आते हो-