Manisha Roy   (Manisha Roy (mani$u))
60 Followers · 55 Following

Mere uljhe jajbat or suljhe alfaz...
Joined 20 July 2018


Mere uljhe jajbat or suljhe alfaz...
Joined 20 July 2018
19 JUN 2022 AT 18:26

लड़की का अच्छी बेटी होना सबको पसंद है
बस शादी के पहले तक....
शादी के बाद तो वो की बहु हो जाती है ना
और ससुरालवाले अपनी बहु का बेटी वाला रूप
सिर्फ़ अपने लिए देखना चाहती हैं.....
कभी जो वो बेटी अपने माँ पापा का सोचे तो
वो ससुराल के लिए ग़लत क्यों हो जाती है......

-


10 NOV 2020 AT 23:42

कोई भी रिश्ता तब नही टूटता
जब दो लोगो में झगड़े होते हैं
वो रिश्ता तब टूटता है
जब उस झगड़े में कोई तीसरा आता है

-


22 SEP 2020 AT 23:13

बेटियों को शुरु से ही सिखाया जाता है
हर कदम पर याद दिलाया जाता है
आजाद हैं तू भी दुनिया में
पर रहना तुझे है सिर्फ़ चार दीवारों में
थोड़ा सा एडजस्ट कर ले तू
बाद में तो आदत ही हो जानी है
अपना क्या है दुनिया में
पराई होना ही तो पहचान
और पराई को एडजस्ट करना
यही तो जीवन का सार है

-


7 AUG 2020 AT 20:21

जिंदगी के सफ़र पे बहुत से लोग मिलते हैं
कुछ साथ चलते हैं तो कुछ साथ छोड़ जाते हैं
जो इस सफ़र में मुसीबतों में भी हाथ ना छोड़े
वो सच्चे हमसफ़र बन जाते हैं

-


7 AUG 2020 AT 20:11

वो भी हमें प्यार करते हैं
हर प्यार पास रह कर ही नहीं किया जाता
ना विश्वास हो तो घर पे पिता को देखो
खुल के कभी कभी ही बात करते हैं
पर प्यार बेइंतहा करते हैं

-


6 AUG 2020 AT 19:33

कोई नहीं है आने वाले
अभी थोड़ा वक्त ख़राब हैं
कुछ अपने भी अभी है मुँह फेरने वाले

-


31 JUL 2020 AT 21:25

तुम्हें जिसपल लगे तुम ग़लत रास्ते पे चल
ग़लत इंसान से दिल लगा बैठी हो
तो बिना समय बिताए
तुम वापस लौट जाना
वो रास्ता हमेसा खुला रहेगा
मेरी मोहब्बत तुम्हें दिल मे कैद करना है
चार दीवारी में नहीं...

-


26 JUL 2020 AT 22:58

बीच राह में कहीं खो जाते हम
हमरहीं से ही खटपट होती है
चैन भी कहीं खो जाती है
बिना पैसे के प्यार भी
कुछ दिनों में ख़तम होती है

-


22 JUL 2020 AT 7:31

गर साथ छोड़ जाना है तुम्हें
ना लगाऊगी दिल तुमसे
ना अउगी पास तुम्हारे
सुना है बहुत तकलीफ़ होती हैं दिल टूटने पर
इसलिए पहले ही बता देना
गर साथ छोड़ जाना है तुम्हें

-


18 JUL 2020 AT 14:37

Ulajh gayi hu aapni hi zindagi me
Ye kaisa rista h baat hone pe Gussa
Or na hone pe Duri...

-


Fetching Manisha Roy Quotes