Manisha Rajak   (Manisha Rajak)
120 Followers · 13 Following

अभी पहचान पर अन्धेरा है पर सफलता की रोशनी एक दिन जरूर पाऊँगी..
Love to write....😊
Joined 2 May 2020


अभी पहचान पर अन्धेरा है पर सफलता की रोशनी एक दिन जरूर पाऊँगी..
Love to write....😊
Joined 2 May 2020
20 SEP 2020 AT 12:33

Way to be happy🤗in whole life

Expect less from others
And
Trust yourself more...😊😊

-


20 SEP 2020 AT 12:18

लोग नहीं बदलते हैं,,,
लोग के प्रति रखा हमारी सोच बदल जाती हैं ।


-


19 AUG 2020 AT 20:36

समय के साथ सोच बदलते देखा मैंने
इन्सान को बदलते देखा है।
आंखो के सच्चे आँसु से लेकर
झूठे मुस्कान को बदलते देखा है ।
हर वक्त सोच के बोलने वाले
अन्दाज़ को बदलते देखा है ।
हर समय साथ चलने वाले
इन्सान को बदलते देखा है ।
हँसते को रोते, रोते को हँसते देखा मैंने
समय के इस अनोखे अंदाज से
सब को सबक लेते देखा है ।
क्या रुतबा क्या पैसा मैंने तख्त बदलते देखा है ।
स्वार्थ निहित सपनों में दीमक को लगते देखा मैंने
समय को इन्सान का सही परिचय देते देखा है ।
दूसरों को नीचे गिराने वाले को खुद गिराते देखा है ।
ईमानदारी से जीने वाले को निडर अभाव के जीवन में
सूकून से मरते देखा मैंने
अमीरों के महलों में बेचैनी का बसेरा देखा है ।
बस दुनिया का यथार्थ यहीं है
जिसे कभी बदलते नहीं देखा मैंने
इसी में पूरे दुनिया को सुलझते-उलझते देखा है🤔😥😌 ।।

-


2 AUG 2020 AT 7:13

हमारी ये दोस्ती जो मुझे देती है हमेशा खुशी
हमारी ये दोस्ती,,
बात-बात पर लड़ना🤼‍♀️ और मुँह 😕भुला के बैठ जाना
पर फिर भी हमेशा मेरे साथ-साथ💏 ही चलना ,,,
तेरा वो नोन- स्टॉप बोलना और ध्यान से न सुनने पर
😁😘😘😁
अपने हाथों से चेहरे को पकड़ कर जबरन 💁‍♀️अपना पूरा बात सुनाना ,,,,
हमेशा कोमपटिसन🚶‍♀️ में आगे रहना,बिना बात के दाँत चियारना😁😂😂
पर हमेशा अपनी बातों से सब का दिल जीत जाना,,
कभी रोना 😿तो कभी हँसना😹 टिफ्फन के वक्त
जोर-जोर से गाना गाना 👩‍🎤👩‍🎤
एक- दूसरे के टिफ्फिन सबसे ज्यादा खाने के लिए
हमेशा आपस में ही भीड़🤼‍♀️🤼‍♀️ जाना और तो और मेरे को मेरे ही आलु के प्राठा के लिए जोर दार थप्पड़ खाना
सही में हमारी ये नादानियो वाली दोस्ती❤💗❤
मुझे देती है पल-पल खुशी,,,
हमारी ये दोस्ती,,

-


30 JUL 2020 AT 7:12

Be real 🤞and do clear ✌

-


11 JUL 2020 AT 7:56

जीवन एक सुलझी किताब सी है,
जिसमें उलझन सबसे बड़ा चेप्टर सा।
इस किताब के Teacher भी हम है
और student भी हम,,
जीवन में उलझन आने का कारण भी हम हैं
और इसका सुझाव भी हम ही हैं ।
अपने उलझन को समझते भी खुद हम है
और जीवन को समझाते भी खुद हम ही हैं ।
जिस दिन ऐ चेप्टर खत्म,
इस किताब को समझने कि क्षमता,
उस दिन जीवन खत्म ।
जब भी जीवन में उलझन आए,,
तो उसे Teacher के रुप में समझने का
और student के रूप में उसका अनुसरण करते हुए उसे दूर करने का प्रयास करनी चाहिए ।।

-


1 JUL 2020 AT 8:47

कभी-कभी जीवन में खुशियाँ का आना स्थगित हो सकती है पर निलंबित नहीं,,,,

-


28 JUN 2020 AT 11:02

माँ से बेहतर आप को इस दुनिया में कोई ओर नहीं समझ सकता,,,❤
और
पापा से बेहतर कोई ओर आप को ऐ दुनिया नहीं समझा सकता ।।❤

-


23 JUN 2020 AT 11:13

मैंने इन्सान को बदलते देखा है ,,
नादानियो को छोड़ दुनिया को समझते देखा है ,,
समय से पहले बड़े होते देखा है ,,
कर्तव्यों के नीचे अपने बच्चपन को दबाते देखा है ,,
मैंने इन्सान को बदलते देखा है ।

नादानियो को छोड़ समझदार बनते देखा है ,,
जीवन की विकट परिस्थिति से अकेले लड़ते देखा है ,,
छोटी सी उम्र में परिवार को सम्हालते देखा है ,,
मैंने इन्सान को समय से पहले बड़े होते देखा है ।

सब के साथ हँसते और खुद में अकेले रोते देखा है ,,
अपने सपनों को छोड़ परिवार के लिए जीते देखा है ,,
अपने छोटी सी दुनिया को फिर से सवारते देखा है ,,
मैंने इन्सान को परिस्थिति से अकेले लड़ते ,,
और खुद को बदलते देखा है ।

-


21 JUN 2020 AT 22:05

कुछ लोग जिन्दगी के सफर में दो पल के लिए आते है,,
पर जिन्दगी भर के लिए सबक बन जाते है ।

-


Fetching Manisha Rajak Quotes