Part–1
जो कहानी लिखने जा रही हूं उस कहानी में तुम शामिल हो, या यूं कहा जाए ये कहानी ही तुम्हारी है।
हां तुम एक कहानी हो जिसे कागज के पन्नों पर उतारना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। आज ये कलम तुम्हारे लिए उठे हैं। कोशिश यही रहेगी कि तुम्हें पूरा ना सही पर आधा तो बयां कर सकूं🍂-
Insta-shrisha_tripathii
Tumhe iss tarah likhenge ki✍🏻
Padhne walon ko tumhe dekhne ki talab paida hogi🍂-
Speaking is more scary. The more you remain silent and speak as much as is necessary, then you will experience a unique power. The less one speaks, the more his words impact on everyone.
You can trust me!!☺️-
Don't judge my silence by my words!!
Cause if i revealed my original character, then you will forget that the word "khamoshi" ever existed in your dictionary🌚-
Can we both keep quiet for a little while!!
I want to read uh through the silence🌻-
कुछ यूं दास्तां है उनकी आंखों की!!🍂
आंखें कुछ इस तरह, जो बयान नहीं बल्कि किताबों📖 की एक एक पन्ने की कहानी को नजरों के जरीये मुझ तक पहंचा रही....उसकी आंखों की गहराई में छुप जाना, उसकी आंखों की समंदर🌊में डूब जाना, उसकी पलक झपकते ही हमारी जिंदगी की पूरी कायनात का बदल जाना, हाँ मंजूर है हमें तबाह होना....
झूठ छुपाने की कोसिस लब्ज़ और आँखों की अच्छी थी, पर जो इंसान आंखों से आंखें पढ़ता हो वहां हर आंखें खुद व खुद अपनी सच्चाई पेश कर देती हैं
आंखों का सिलसिला आँखों तक👀-
Baat kuch yun hai ki,
Hum khade hain aaj bhi wahin
Bass wo thoda dur hain humse kahin
Agar sachai hai thodi si bhi
To kaynat phirse hume milayegi wahin!!-