तुम वो ख़्याल जो हर वक्त बिना मतलब के आते हो.!!
-
@m.a.n.i.s.h.a_patel0411 instagram I'd
एक तरफा तो नहीं था प्यार हमारा ,
पर फिर भी ना जाने क्यो अधूरा रह गया.!!-
उदासियां तो दिल की गहराइयों में होती है,
टूटे दिल के दर्द हंसता हुआ चेहरा बयां नहीं करती.!!-
मुझे नहीं पता प्यार क्या होता है.....
पर जो तुम्हें देख कर लगता है वो feel मैनें किसी के लिए नहीं किया.!!-
मेरी खुशियां तेरा साँथ,
अहसासों में है तू हर पल पास,
बात न करना दूर जाने का,
है तू मेरा ज़िन्दगी का आस.!!-
तुम सामने तो हो पर अपने नहीं
आँखों में नींद तो है पर सपने नहीं
देख कर तुम्हें दिल को सुकून मिल जाती है
तुम मेरे तो नहीं पर पर अपना कहने में कुछ जाता नहीं.!!-
मेरी हर काली रात का एक नया सवेरा हैं
मेरी हर काली रात का एक नया सवेरा हैं
हकीकत की राहों में हारी हूँ,
पर ख्वाबों की दुनिया में वो बस मेरा है.!!-
ना जाने हकीकत में तुमसे बात होगा भी या नहीं,
पर सच पूछो तो ख्वाबों में आखर ही सुकून दे जाते हो.!!-