Manisha Mulchandani  
13 Followers · 29 Following

Joined 28 May 2019


Joined 28 May 2019
31 JAN 2020 AT 17:15

कोई भी वास्तव में व्यस्त नहीं है। यह निर्भर करता है कि आप उनकी प्राथमिकता सूची में किस नंबर पर हैं? व्यस्तता अच्छी बात है पर व्यस्तता के नाम पर कोई आपको इग्नोर करे तो समझ जाओ के आप उनकी लिस्ट से गायब हो चुके हो। जितना जल्दी हो,आप भी अपनी प्राथमिकता लिस्ट में जल्द से जल्द फेरबदल करो।

-


31 JAN 2020 AT 17:12

कोई भी वास्तव में व्यस्त नहीं है। यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप उनकी प्राथमिकता सूची में किस नंबर पर हैं? व्यस्तता अच्छी बात है पर व्यस्तता के नाम पर कोई आपको इग्नोर करे तो समझ जाओ के आप उनकी लिस्ट से गायब हो चुके हो। जितना जल्दी हो, या तो गलतफहमी दूर करो या फिर आप भी अपनी प्राथमिकता लिस्ट में जल्द से जल्द फेरबदल करो। बाकी अगर अपना कोई खामोश है, तो खुद ही आवाज लगा सकते हो। JIYO DIL SE

-


19 SEP 2019 AT 7:13

हजारों गम हो
फिर भी खुशी से झूम जाती हूं
जब हसते हैं मेरे बच्चे
मैं हर गम भूल जाती हूं
संग संग उन के
मै जब जब मुस्कुराती हूं
उन की एक हँसी में
मानो सारी कायनात पा लेती हूं
बिन मेरे बच्चों के
मेरा जीवन अधूरा
वो ही मेरे चन्दा,,
वो ही मेरा सवेरा

-


24 AUG 2019 AT 18:13

मुझे इतना भूल जाना कि तुम जी सको
औऱ
इतना याद रखना कि मैं जी सकूँ
"Manu"

-


4 JUN 2019 AT 16:48

You can live without me
But
I can't live without you

-


Seems Manisha Mulchandani has not written any more Quotes.

Explore More Writers