कोई भी वास्तव में व्यस्त नहीं है। यह निर्भर करता है कि आप उनकी प्राथमिकता सूची में किस नंबर पर हैं? व्यस्तता अच्छी बात है पर व्यस्तता के नाम पर कोई आपको इग्नोर करे तो समझ जाओ के आप उनकी लिस्ट से गायब हो चुके हो। जितना जल्दी हो,आप भी अपनी प्राथमिकता लिस्ट में जल्द से जल्द फेरबदल करो।
-
कोई भी वास्तव में व्यस्त नहीं है। यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप उनकी प्राथमिकता सूची में किस नंबर पर हैं? व्यस्तता अच्छी बात है पर व्यस्तता के नाम पर कोई आपको इग्नोर करे तो समझ जाओ के आप उनकी लिस्ट से गायब हो चुके हो। जितना जल्दी हो, या तो गलतफहमी दूर करो या फिर आप भी अपनी प्राथमिकता लिस्ट में जल्द से जल्द फेरबदल करो। बाकी अगर अपना कोई खामोश है, तो खुद ही आवाज लगा सकते हो। JIYO DIL SE
-
हजारों गम हो
फिर भी खुशी से झूम जाती हूं
जब हसते हैं मेरे बच्चे
मैं हर गम भूल जाती हूं
संग संग उन के
मै जब जब मुस्कुराती हूं
उन की एक हँसी में
मानो सारी कायनात पा लेती हूं
बिन मेरे बच्चों के
मेरा जीवन अधूरा
वो ही मेरे चन्दा,,
वो ही मेरा सवेरा-
मुझे इतना भूल जाना कि तुम जी सको
औऱ
इतना याद रखना कि मैं जी सकूँ
"Manu"-