Manisha Mannu   (manishaaaa)
770 Followers · 24 Following

read more
Joined 5 February 2018


read more
Joined 5 February 2018
28 MAR 2022 AT 14:39

ये सफर भी मेरा!
ये मंज़िल भी मेरी !
फिर क्यों किसी का साथ है जरूरी?

-


20 NOV 2021 AT 1:57

तू है तो सारे दुख कम है, तेरे होने से ही मेरे जीवन मे रंग है ।

-


22 OCT 2021 AT 9:38

जिंदगी से क्या गिला,
जब तू ही न मिला।

-


15 FEB 2021 AT 0:27

कौन कहता है की लड़को पर
जिम्मेदारी नहीं होती है,
बस फर्क इतना है की उन्हें जताना नहीं आता
अपने दुखों को,
चिंता उन्हें भी होती है घर की, और उन माता-पिता की जिनके आंखों की रोशनी की किरण है वो बेटा , जिसके कंधो पर बोझ है जिम्मेदारियों का, पर फिर भी वो जताता नहीं , घबराता नहीं घर की जिम्मेदारियों से , दर्द उन्हें भी होता है रोना उन्हें भी आता है , बस उन्हें जताना नहीं आता।

-


1 FEB 2021 AT 9:52

सूरज की किरण की चमक हर मां की आंखों की उम्मीद की रोशनी होती है जो कभी टूटती नहीं।

-


31 DEC 2020 AT 19:52

अब जा ही रहे हो, तो मेरी एक बात सुनते जाओ 2020
दोबारा कभी लौटकर मत आना यहां।
GOOD BYE 2020😀

-


12 NOV 2020 AT 1:03

बदलाव तो इस कदर हुआ कि अब जुबां की बजाय आंखें दर्द बयां करती है।

-


12 NOV 2020 AT 0:27

लोग कहते कि लिखना काम है कवियों का।पर लिखने का शोक थोड़ा हमें भी है, वक्त बेवक्त हम भी शब्दों को कागज़ पर उतार लेते हैं अगर तो क्या बुराई अगर हम भी अपना दिल हल्का कर लेते हैं, क्या बुराई अगर?

-


17 OCT 2020 AT 1:41

जिंदगी भी कितने इम्तिहान ले रही है मेरे सब्र का,
अब तो मानो सब्र का बांध टूट रहा हो जैसे ,और टूट रही है उम्मीदे भी, ऐ जिन्दगी अब बस कर थक गई हूं मैं भी।

-


14 JUL 2020 AT 1:32

ऐ जिंदगी ये सफर बहुत लम्बा है रुकना नही तुझे यूही चलते जाना है थकना नहीं तुझे ये सफर तय करते जाना है एक दिन कामयाबी को तुम्हारे कदमों मे आना है बस इसी सोच के साथ आगे बढ़ते जाना है।

-


Fetching Manisha Mannu Quotes