Manisha Mani   (मन❣️)
358 Followers · 35 Following

I love to write ✍️,
I am a Poetry lover,
Artist🎨🖌️ mobile photographer 📸
Joined 19 July 2019


I love to write ✍️,
I am a Poetry lover,
Artist🎨🖌️ mobile photographer 📸
Joined 19 July 2019
18 JAN 2022 AT 23:45

कुछ बातों को समझना
अच्छा क्या बुरा क्या है
ये तो वक्त ही बताएगा
कौन किसका है यहां ये समझाएगा
दिल की गहराईयों में दफन
सारे राज खुलवाएगा

-


17 JAN 2022 AT 0:09

हम इंसान की फितरत ही कुछ ऐसी हैं,
जो मिल जाएं उसकी क़दर नहीं
और
जो ना मिले उसके लिए फिकरमंद रहते हैं

-


16 JAN 2022 AT 23:59

मेरी ख़ामोशीयों को पढ़ सको ये तुमसे होगा नहीं...
साथ यहीं छोड़ दो, उम्र भर का वादा तुमसे होगा नहीं....
दिल में हूं पर अपनी हर बात में लाओ ऐसा भी तुमसे होगा नहीं....
कुछ रिश्ते दिल में रहते तो हैं पर जिंदगी में नहीं...

-


12 JAN 2022 AT 19:17

थोड़ी देर तो हो गई है मुझे
पर आ तो गई हूं ना
Your quote के सभी
दोस्तों,मित्रों को
नए साल की ढेरों शुभकामनाएं
साल 2022 सबके जीवन में
प्यार,सम्मान, सकारात्मकता
और खुशियोंको बढ़ाएं
यही है ऊपरवाले से सबके लिए कामनाएं
धन्यवाद 🙏

-


7 DEC 2021 AT 8:45

Never compare
your
life with others,
because
everyone has
their own story,
their own
motive or aim,
their own lifestyle,
their own ability
to think about life.

-


29 NOV 2021 AT 13:26

जिंदगी में
जिंदगी से
जिंदगी के लिए
जितना कम expectation रखोगे
उतना ही ज्यादा पाओगे
बस लगातार कड़ी मेहनत करना है।

-


27 NOV 2021 AT 23:04

फुरसत के पलों में बैठी हूं..
हाथ में वह पुरानी डायरी लिये..
लिखा था जिसमें फसाने कई..
खुशी और गम के तराने कई..
कुछ पन्ने है आधे तो कुछ पूरे..
हां
फुरसत के पलों में बैठी हूं,
वो एक डायरी पुरानी लिये...

-


25 NOV 2021 AT 8:30

शरदी की प्यारी सुबह
बैठी हूं
गरम चाय की प्याली
लिए
कभी तो पास बैठो
अपने हिस्से की गर्म
चाय की प्याली के लिए..

-


22 OCT 2021 AT 13:47

चाहे जितनी भी लिख लूं
पर
कभी भी तारीफ करते तो नहीं
तुम तो बस यही कहोगे
कि
लिखने की अपनी शैली
पब्लिक सर्विस एग्जाम्स
में दिखाओ तब मानू

-


22 OCT 2021 AT 13:23

तुम्हारे ख्यालों में रह कर तुम्हीं को लिखती हूं..
अपने बीते पल और आज को लिख कर जीती हूं..
अक्सर जब बातें न हो दरम्यान तो खुद से भी तुम्हारी ही बात करती हूं..

-


Fetching Manisha Mani Quotes