मुझे याद है,
तुम्हारा.... मुझसे पहली बार मिलना, बातें करना ।
तुम्हारे बताएं गए
सभी किस्से-कहानियों से लेकर,
मुझे याद है
तुम्हारी एक-एक आदत।
हाँ मुझे सब याद है!
जब मैं कहती हूँ,
मुझे "सब" याद है,
तब मेरे कहे का अर्थ होता है,
मुझे "तुम" याद हो ।
मेरे लिए,
मेरा 'सब'....
'तुम' ही तो हो ।-
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार,
किसी के वास्ते हो तेरे दि... read more
तुमने नाम कमाया,
तुमने दिल जीते,
तुम मशहूर हुए,
और चूम ली तुमने.....
सफलता की पराकाष्ठा !
किंतु जिस क्षण अश्रु बहाए,
उन नेत्रो ने,
जिसमें पाते हो तुम,
अपना संपूर्ण संसार...
उसी क्षण से......
तुम असफल हुए प्रिये!-
अपनी नज़र मे गिरती तो कोई गिला न था,
गिरी हूँ जो अपनों की नज़र में, तुम बताओ अब क्या कीजै !-
समस्त जगत का
निर्माण हुआ हैं,
पंचतत्वो के मिश्रण से...
किन्तु,
न तो तुम आकाश हो,
न तो तुम वायु हो,
न तो तुम अग्नि हो,
न तो तुम जल हो,
और ना ही तुम पृथ्वी हो...
फिर भी,
मुझे मालूम पड़ता है...
मेरा ये जीवन,
निर्मित हुआ है ....
तुम्हारे होने से!-
मैने ऐसे वक़्त में भी उसे अपना वक़्त दिया था,
जब वक़्त मेरा नही था !— % &-
"आख़िर ये असमर्थता क्यों"
जीवन की इस यात्रा में,
मैं क्षमा करती आई,
उन सभी व्यक्तियों को,
जिन्होंने चोटिल किया हृदयो को,
जिन्हें भय न था ईश्वर का,
जिन्हें ग्लानि को कोई ज्वाला जलाकर राख न कर सकी,
जिन्हें आभास तक न था अपनी भूलो का,
जो क्षमा के योग्य तक न थे !
— % &-
Quotes to save kr lenge
Pr memories to comments se judi hai 🥺🌻— % &-
बड़ा सोच समझकर खोया होगा लोगो ने मुझे मुर्शद!
सबको मालूम था एक बार जाकर वापस नही लौटेगी!!-
बिहार की शेरनी, दिल्ली की गलियों की रानी हूँ.....
औरों का किस्सा नहीं दिलबर , मैं खुद मे एक कहानी हूँ....
वक़्त बड़ी रफ्तार मे हैं, और मै भी बेहता पानी हूँ....
भाता केसरिया रंग मुझे, मै अपनी धरती की धानी हूँ....
कितनों को सम्मान खोते देखा, तब आत्मसम्मान का महत्व जानी हूँ!!-
आप बेहतरीन गज़ले व शायरीयाँ लिखते हैं!
इसके साथ ही आप चुनिंदा शब्दो का चयन करते हैं ...... और इतनी कुशलता हर किसी के पास नही होतीं हैं!
आपकी लेखन कला कमाल की हैं और आपकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम होगी!
मेरी मंगल कामनाये सदा आपके साथ हैं!
आपके जीवन की हर अभिलाषा पुरी हों!
मेरी कामना रहेगी की आपकी लेखनी सदा आगे बढे!-