Manisha Joshi   (Manisha joshi mani)
122 Followers · 52 Following

Writer and poetess
Joined 25 June 2017


Writer and poetess
Joined 25 June 2017
12 HOURS AGO

एक अलग सा अंदाज इक अदा रखती हूँ .
मैं अपने दिल में ख़ौफ-ए खुदा रखती हूं
मनीषा जोशी

-


20 APR AT 11:56

यह जलन देखो यहां अब हर नज़र में आ गई
जैसे संक्रामक बीमारी फिर लहर में आ गई
इस तरह गिरने लगा बाज़ार में इंसान अब
भाईचारे की गणित घट के सिफ़र में आ गई

-


16 APR AT 21:46

तुमसे मिलने के लिए ये गुनाह करते है.
इश्क़ करते है हम खुद को ख़राब करते हैं

-


9 APR AT 21:43

समझ जाता है वो नाराज़ियां मेरी.
उसे गाकर मनाना आ गया है ...
बहक जाती हूं मैं उसकी अदा से.
लो दिल ले के दिवाना आ गया है

-


8 APR AT 14:02

किसी पर विश्वास करो तो पूर्णतः करो
अन्यथा मत करो
क्योंकि बार-बार संदेह करने से अमुख व्यक्ति का बार बार अपमान होता है
मनीष जोशी

-


4 APR AT 16:43


उम्र छोटी सही तितलियों की पर
जिम्मेदारी तो पूरी करती है..

-


3 APR AT 13:05

प्राण मेरे मैं तुझ में विलय हो गई
सांस में जो बसी तो मलय हो गई
हो भरा जिसमे आनंद अज प्रीत का
चैन सुख से भरा वो निलय हो गई
मनीषा जोशी मणि

-


15 MAR AT 15:13

होली के रंगों में रंगे, नर नारी ग्वाल बाल
खुशियों के रंग उड़े आज देखो फाग में
मन मैं उमंग लिए , तन में तरंग लिए
झूम रहे नाच रहे कैसे अनुराग में
राधा की बिंदिया भीगी कान्हाजी का मोर पंख
नेह मे है भीगे दोनों रंगे एक राग में
देवता भी गगन से सुमन बरसाते हैं
ये कैसा सम्मोहन है ,प्रेम के पराग में
मनीषा जोशी मणि

-


13 MAR AT 16:23

कोशिशें तुझे भुलाने की,चल अगर कर लूं
ज़िन्दगी मगर इसी काम मे बिता दूं क्या...
मनीषा जोशी मनी

-


4 MAR AT 21:59

बदलता रहता है किरदार अपना..
कश्मकश मेरी भी बढ़ने लगी है.
सुखन जिसके कभी लगते थे मरहम
बात उसकी मुझे चुभने लगी है..
मनीषा जोशी मनी

-


Fetching Manisha Joshi Quotes