Manisha Jha   (Manisha Jha)
34 Followers · 13 Following

read more
Joined 15 June 2020


read more
Joined 15 June 2020
9 MAR 2022 AT 10:00

तुझे देख पलकें तक झपकती नही,
तेरे चेहरे से ये आंखें हटती नही,
देख तुझे जी भरकर भी, तुझे देखने की तलब मेरी घटती नही!

-


21 FEB 2022 AT 20:43

कभी आंखों में आंसू बनकर ठहर जाता है
कभी लबों पर मुस्कान बनकर खिल जाता है
अक्सर मेरा दर्द वहीं बन जाता है, चेहरा ये जिसे देख मुस्कुराता है!!!

-


22 JAN 2022 AT 21:18

आया फिर इक बार ख़्याल तेरा
ख़्यालों में ही सही मेरे हाथों में था हाथ तेरा
जानती हूं हक नही है तुझपे मेरा , फिर भी मन करता है
काश..... वो रह जाता मेरे हाथों में ही हाथ तेरा

-


5 JUL 2020 AT 19:15

कुछ ना होते हुए भी
बहुत कुछ हैं
तेरे मेरे दरमियाँ

-


17 JAN 2022 AT 21:25

मुस्कुराता है चेहरा, तकलीफ़ में भी खिल जाता है चेहरा
साथ तुम होते हो जब, सही होता है तब सब
तुम्हारा साथ है तो, किसी और की जरूरत नही तो

-


2 NOV 2021 AT 19:50

चुप रहकर भी बोल रही है आज निगाहें उसकी
मुस्कुराते हुए कहा उसने "तुम आगे बढ़ जाओ"
उसके आंखोंं की नमी कह रही है, बात झूठी हैै उसकी!!!

-


7 OCT 2021 AT 13:58

उसकी कहानी में मैं, खुद को तलाशने लगा
वो ख़्वाबों को पन्नों पर संजोती है
उन ख़्वाबों को मैं हक़ीकत मानने लगा
कि कहती है "मुझे मोहब्बत पर यकी नही"
"गर ख़्वाब इतना खुबसूरत है तो मोहब्बत यकीनन हसीन होगी ही" मैं सोचने लगा
उसे जैसे पसंद है खुद को मैं वैसा ढालने लगा
उसकी कहानी में मैं अब उसका पसंदीदा किरदार निभाने लगा

-


24 SEP 2021 AT 15:49

तन्हाई में अकसर मेरे मन में इक ख़्याल आता है।
क्या कभी वापस आओगे तुम?
मेरी जिंदगी से जा चुके हो तुम!
जानती हूं, किसी और को अपना चुके हो तुम।
फिर भी मन में इक ख़्याल आता है...
क्या कभी वापस आओगे तुम?
नहीं! शायद नहीं आओगे तुम!
मोहब्बत मुकम्मल जो हो गई है तुम्हारी!
मेरी एकतरफा मोहब्बत को नही समझ पाओगे तुम।
जानती हूं, मेरी जिंदगी कभी वापस नही आओगे तुम!
पर, मेरे दिल से कभी दूर नही जाओगे तुम!
एकतरफा ही सही, मोहब्बत सच्ची है मेरी!
तुम्हें चाहा है, तुम्हें चाहूंगी, मोहब्बत का फर्ज निभाऊंगी!
तुम खुश हो ना, तो बस तुम्हारी खुशी में मैं ही खुश हो जाऊंगी!!



-


1 AUG 2021 AT 12:41

जीवन की एक मजबूत ढाल है दोस्ती
अच्छे बुरे वक्त में किसी का साथ है दोस्ती
दिल के रिश्तों का एक एहसास है दोस्ती
जिंदगी भर का एक साथ है दोस्ती
कभी प्यार का पहला नाम है दोस्ती
प्यार की शुरुआत है दोस्ती
कभी अजनबी से एक खास जुड़ाव है दोस्ती
किसी से एक खास लगाव है दोस्ती
अच्छे बुरे वक्त में किसी का साथ है दोस्ती
दिल के रिश्तों का एक एहसास है दोस्ती

#हैप्पी फ्रेंडशिप डे

-


23 JUN 2021 AT 17:30

दर्द में भी हंस रहे है हम,
अपना दर्द भूलकर दूसरो
को देखकर खुश हो रहे है हम
ऐ खुदा! दर्द को दयारे मे रख ना, आंसूओं को संभाले बैठे है हम
डर है, अब कही रो ना दे हम!

-


Fetching Manisha Jha Quotes