Manisha Dubey "मुक्ता"   (मनीषा दुबे 'मुक्ता')
139 Followers · 34 Following

Joined 7 March 2018


Joined 7 March 2018

चुरा लो हर लम्हे का साथ,
जब तक है जी लो जी भर
बार बार न मिलती ये सौगात।

-



जब कुरेद देता है मन
बीती कुछ बातें ।।

-



एक बीत गया कल
एक बीत जाएगा कल।

-



कभी खत्म हुई है क्या ??
एक दिन खत्म हो जाएगा इंसान
तब शायद खत्म हो जाएं
ये ख्वाहिशें भी....!!!

-



क्यूं आँखों में नमी है
ये किसका साथ छूट रहा है
कहीं दिल तो मेरा नहीं टूट रहा है।

-



खुशियों का मोल
जिसने खुद को खर्च किया है
हमारी खुशियों की खातिर।

-



वो शख़्स हैं
जिनके रहने पर
ख्वाहिशें भी
ज़िंदा रहती हैं।

-



अंदर से दिल है नर्म वो बाहर से सख़्त हैं
दे छांव ताउम्र जो पिता वो दरख़्त हैं ।।

-



' दुआ '

-



हक़ीक़त से दूर
ख़्वाबों के उस शहर में
जहाँ अपनेपन का
दिखावा नहीं होता,
जहाँ रिश्तों का
छलावा नहीं होता ।

-


Fetching Manisha Dubey "मुक्ता" Quotes