Manisha 💕   (Manisha)
1.0k Followers · 1.3k Following

Joined 1 August 2020


Joined 1 August 2020
12 MAR AT 23:03

तुमची साथ जन्मभर असावी
प्रेमळ सहवासाची ओढ प्रत्येक क्षणी टिकावी
आपल्या नात्यात विश्वासाची वीण घट्ट असावी
तुमच्या निस्वार्थी प्रेमाला कशाची तोड नसावी

-


23 FEB AT 23:45

तुझे ही झुलसना पडेगा
जो तूने बोया है
वही अब पायेगा

-


21 FEB AT 18:28

निभा सकोगे तभी वादे करो
किसी के दिल के साथ मत खेला करो
प्यार का दर्द जीने नहीं देता
पल पल मरता हुआ इन्सान दुबारा नहीं जीता

-


19 FEB AT 21:39

पुरानी यादों को भूलाकर
खुद को एक और मौका दो
जिंदगी कभी नहीं रुकती
खुद को हौसला देकर उडान भरो
एक दिन जीत तुम्हारे कदम चुमेगी
बेवजह किसी के लिये
अपने सुहाने पलो को बरबाद मत करो
जीवन एक ही बार मिलता है
उसका हर हाल मे स्वागत करो
गमो के परदे हटाकर खुशियो को तराशो
एक दिन तुम्हारा भी आयेगा
जब तुम्हारी मुस्कुराहट पर तुम्हे ही नाज होगा

-


18 FEB AT 21:09

आँसू ऐसे बहे की दरिया भी कम पड गया
बेवफा तू ठुकराकर तो चला गया
पर कभी ना भरनेवाला जख्म तू दे गया
इस दिल की बद्दुआ से तू बच गया

-


11 FEB AT 22:15

टूटना भी जरुरी है खुद को संभालने के लिये
वरना लोग तो बैठे है तुम्हारे जज्बातों से खेलने के लिये

-


11 FEB AT 16:52

जो हमे भूल गये
उन्हे याद करना हम भी जरुरी नहीं समझते
गुजर जायेगा ये वक्त भी
जब खुशी भी ना ठहरी तो गम की क्या औकात है

-


10 FEB AT 22:22

याद कर कभी गुजरे हुये पल
तूने दिये हुये गुलाब के फूल
कभी तो तू हमे याद करेगा
तेरे आँखों से बहते हुये अश्कों में हमे ही पायेगा
आज हमारी कहानी खत्म हुई
कभी साथ में थे राजा रानी..

-


10 FEB AT 22:07

प्यार जन्नत से कम नही
गर स्वार्थी इन्सान मिले तो नरक से कम नही

-


9 FEB AT 22:31

रुठकर चली जानेवाली
मोहब्बत वापस नहीं मिलती
अब कोई कितना भी मना ले
पत्थर दिल में प्यार की लौ फिर नहीं जलती

-


Fetching Manisha 💕 Quotes