I can be WOUNDED
but i can't be HURT 😇-
हमारी दिशा हमेशा सही होनी चाहिए |
लोग साथ हो तो भी सही,
और ना हो तो भी सही |-
लोग कहते हैं,
कि दिल का दर्द सिर्फ अपने समझते हैं |
पर सच तो यह है,
की दर्द ही सिर्फ अपने देते है |-
लिखने वाला जाने,
उसने जिंदगी की कहानी क्या लिखी है |
पर यह तय है,
इस कहानी में कहीं भी ऐसा नहीं लिखा होगा,
जहां हम गिर कर उठ ना सके |-
हमारी जिंदगी एक सीढ़ी की तरह है,
जिस प्रकार अगली सीढ़ी पर चढ़ने के लिए,
पिछली सीढ़ी को छोड़ना पड़ता है,
उसी प्रकार अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है,
तो अपने कल को कभी साथ लेकर ना चले |-
अपना सब कुछ लुटा के किसी को मत चाहो,
क्योंकि ऐसा करने पर,
आपको आंसुओं के सिवा कुछ नहीं मिलता |-
संगत ही करनी है तो शेर की करो,
वो आपको संघर्ष करना सिखाएगी |
वरना गधे की संगत तो बस आपको,
हालातों से समझौता करना ही सिखाएगी |-
जिन जख्मों से खून नहीं निकलता
वो जख्म बहुत गहरे होते हैं
क्योंकि उनको देने वाला
कोई बहुत करीबी होता है|-
पत्थर की ये दुनिया,
किसी के जज्बात नहीं समझती,
दिल में जो है दर्द किसी के
वो दर्द नहीं समझती |
अकेला तो चांद भी है यहां,
लाखों सितारों के बीच,
पर चांद का दर्द
बेवफा रात नहीं समझती |-