Manish Verma  
42 Followers · 100 Following

Joined 21 September 2020


Joined 21 September 2020
26 JUN 2022 AT 20:01

जिंदगी जीने के लिए यह ज़रूरी तो नही की
हम चापलुसी की मिठाई खिलाकर ही दूसरों का
मुंह मीठा कर सकते है बल्कि हम तो प्यार से
सच्चाई की मिठाई खिलाकर भी जिंदगी की
बगिया को तबुसुम की मुस्कान की खुशबू से
रिश्तों की बगिया को और महका सकते है और
झूठ की मिठाई की खरपतवार को हटाकर संस्कारों
की झलकती प्रथम पाठशाला में खुशियों की बसंत को
हम लहरा सकते है
दुर्गा टेलर

-


10 JUN 2022 AT 21:50

जीवन को अगर सरल बनाना है तो
दिखावे से दूर रहो और हक़ीक़त से
रू ब रू रहो और ऊपर से खांड की सी
मिठास घोलने वाले और मन में ईर्ष्या
द्वेष की खटाहस का हलाहल का
कालकूट रखने वालों से हमेशा दूर रहो



-


7 JUN 2022 AT 18:36

सुख समृद्धि की तरक्की खुशहाल परिवार

-


5 JUN 2022 AT 15:28

पर्यावरण और हम एक ही सिक्के के दो पहलू हैं
जो किसी न किसी रूप में एक दूसरे को प्रभावित
ज़रूर करते रहते है,

हम और पर्यावरण अलग अलग नहीँ एक ही सिक्के
के दो पहलू है।
इसलिए धरती माँ के इस प्रकृति की अनुपम सौंदर्य
वरदान का मैं और क्या बखान करूँ इसे तो हमें ही
मिलकर बचाना है,

इसलिए तो मेरा मानव जीवन जगत से यही नम्र
निवेदन है कि प्राकृतिक पर्यावरण के संसाधनों का
अत्याधिक मात्राओं आधुनिक तरीके से अब और
ना इसका दोहन करके इसका शोषण करें।

इसलिए पर्यावरण और हम तो एक ही सिक्के के
दो पहलू है इसलिए तो मित्रवत व्यवहार से ही इस
धरती माँ पर उबलते भीषण तापमान के प्रदूषण के
ज़हर को हमें ही मिलकर प्रकृति के लहराते
फेफड़े पेड़ लगाकर प्रसन्न करके वन्य जीव जगत
और पशु पक्षियों के आशियाना को बचाना है

क्योंकि हम और पर्यावरण एक ही है इसलिये अंधाधुंध
कटाई करके इस पर और ना घाव करना है बल्कि हमें ही
अपना अनुकूलन जीवन जीने के लिए प्रकृति पर्यावरण को
हराभरा कर वर्षा ऋतुराज को बुलाना है और औषधीय से
भरपूर छाँव और फलदार पेड़ लगाकर अपने जीवन में
इंद्रधनुषी सी रंगों की खिलखिलाती रंगों की स्वच्छ
प्राण वायु से अपने चेहरे पर मुस्कान को सजाना है

क्योंकि हम और पर्यावरण एक ही इस लिए वन्य जीव
के आशियाना को खतरे में नही डालना है पर्यावरण को
बचाकर अपनी जिम्मेदारी का फ़र्ज निभाना है
























-


5 JUN 2022 AT 8:15

जीवन की फूलों सी महक कभी कम ना जीवन में,
इसीलिए तो धरा पर पेड़ पौधे लगाकर और उनकी
उचित देखभाल और सम्मान करों तुम क्योंकि यही है
तुम्हारी हस्ती मुस्कुराती खुशहाली ज़िन्दगी जीवन
जीने का आशियाना आधार कार्ड
दुर्गा टेलर

-


3 JUN 2022 AT 8:05

जन जन तक जागरूकता का यही सन्देश पहुँचाना है,
कुछ समय के लिए जीवन की आपाधापी की भाग दौड़
को छोड़कर स्वस्थ और निरोगी काया के लिए
मोटरसाइकिल को छोड़कर साईकिल कल्चर को ही
अपनाना है और पर्यावरण को बचाकर ख़ुद ब ख़ुद
अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है
विश्व साईकिल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
#दुर्गा टेलर

-


29 MAY 2022 AT 11:24

सादगी से परिपूर्ण और ग्रामीण परिवेश के
मर्यादित जीवन मूल्यों में मेहनत और संघर्ष
करके ही ग्रामीण सुधार के आंदोलन के
प्रेणता कहलाए थे ,चौधरी चरण सिंह
और अपनी मेहनत हिम्म्मत लगन से ही
ग़रीबो किसानों के मसीहा बने थे चौधरी
चरण चरण सिंह
पूर्व प्रधान मंत्री चरण सिंह जी की
पुण्य तिथि पर उन्हें कोटी कोटी नमन

-


16 MAY 2022 AT 13:11

बुद्ध हमारे अंदर ही है
बस शर्त है कि हमें हमारे
जीवन में और विश्व में शान्ति
चाहिए तो अपने आत्मज्ञान
बोध से मौन धारण करके
जीवन की विपरीत परिस्थियों
से लड़कर नकारात्मक बुद्धि ज्ञान
पर भी विजय प्राप्त की जा सकती है
और छोटी छोटी बातों को करके नज़र
अंदाज़ मानव अपने अंदर के सद्गुणों की
महक की कस्तूरी से अपना ख़ुद का और
बाहृय जीवन को अपने पुण्य की सुगन्धित
हवा से महका सकता है और अपने जीवन का
उद्धार कर सकता है
#दुर्गा टेलर
बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

-


16 MAY 2022 AT 9:43

क़ायनात में तुम ही एक ऐसे गढ़े हुए हीरे मिले हमें की,
जो हम तुम्हारी मोहब्बत के सरूर में नज़रबन्द होकर
ऐसे डूबे की जैसे चाय की मोहब्बत में पूरी तरह से बेचारा
पारले बिस्किट डूबा ,पूरी तरह से दुनिया से बेख़बर होकर
Happy Anniversary my heart beat

-


15 MAY 2022 AT 12:02

दिल की रूह से यही है आरजू मेरी की
हँसते खेलते मस्ती से भरे परिवार में
ख़ुदा की दुआओं की नीम की छाँव जड़े का
आशीर्वाद बनाए रखना और मिश्री सी मिठास
की खुशियों बरसात की बहार दुःख सुख में
साथ थाम कर मोहब्बत से आपस में सुख
दुःख बाटते रखना और हर परिरिस्थियों में
ख़ुदा अपना दुआओं का आशीर्वाद की छत्र
छाँया परिवार पर बनाए रखना।
अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस की
हार्दिक शुभकामना
दुर्गा टेलर

-


Fetching Manish Verma Quotes