कभी कभी जिस सफर की शुरुआत को हम शुरुआत समझते हैं दरअसल वो उस सफर का अंत होता है । हम सफर मे पीछे बढ़ रहे होते है ।
-
मुझको हिम्मत देने वाले मेरा अभिमान हैं... read more
मेरे मरने पर किसी को
ज्यादा फर्क नही होगा,
बस तन्हाई रोयेगी कि
मेरा हमसफ़र चला गया.......-
आप किस ख़याली दुनियां में गुम हो रिश्ते तवज़्ज़ो,
से नहीं बस मतलबों से सजे हैं.....
आप जिन्हें दिल के धागे से बांधती हैं
वो भी आपके मकां की ओर मतलब से चले हैं ....!!-
अब इस कदर मन भर गया है
दुनिया से,
किसी जगह बैठ भी जाऊँ
तो उबासियाँ आने लगती हैं।-
गर्मियों ने दस्तक दे दी है
अब फिल्मी हीरो 20 रू. की कोल्डड्रिंक
के लिए जान पर खेलेंगे पर मैं दुकान से ही लूंगा,
अब 20 रु के पीछे कौन रिस्क ले !!-
इस धरती से उस अम्बर तक सिर्फ दो ही चीज़
गज़ब की है,
एक तो मेरा भोलापन और
मेरा ही दीवानापन......😂😂😂🤣🤣-
फलक तक साथ
चलने की दुआ
बाद में कीजिये,
ज़िन्दा हूँ ज़मीं पर मैं
पहले यहाँ तो
वफ़ा कीजिये.-
गांव में
जो छोड़ आये
हजारों गज की
हवेली.......
वो लोग, शहर
के दो कमरे के
घर को तरक्की
समझते हैं ।-
लोगों को मिलता होगा
खुदा मंदिरों🕉 में,☪ मस्जिदों में
हम तो घर पहुँच कर रसोई में माँ ❤❤को ढूढा करते हैं ।।-
ℓιƒє ιѕ ѕтяєѕѕƒυℓ ∂єαя
тнαт'ѕ ωну ρєσρℓє ѕαу,
нαρριηєѕѕ σƒ ℓιƒє ιѕ "𝙍𝙚𝙨𝙩 𝙄𝙣 𝙋𝙚𝙖𝙘𝙚".-