MANISH TIWARI SWATANTRA   (Manish Tiwari "स्वतंत्र")
224 Followers · 4 Following

read more
Joined 11 April 2018


read more
Joined 11 April 2018
15 OCT AT 10:21

क्यूंकि तुम कीचड़ में ढेला फेंक रहे थे
फूल लगाना शुरू कर दो
जीवन महक ना जाए तो कहना

-


14 OCT AT 19:15

पता नहीं क्यूं अब
कुछ लिखने का मन नहीं करता
मन बांवरा बहुत अजीब है
कभी दिल के पास रहने खातिर धड़कता है
तो कभी दिल के पास होने पर भी नहीं धड़कता

-


14 OCT AT 19:03

दूसरों को दोष देना है

-


12 OCT AT 11:11

अगर खुद को, लिखा पढ़ा समझता है
तो कुछ अच्छा लिखना सीख
नहीं तो समाज में
गंदगी परोसने से
लाखों गुना अच्छा है
सड़क पर मांग ले भीख
हर किसी से उम्मीद नहीं
कि लिख सके रामायण और गीता
पर गाली गलौज तो मत ही लिख
सकल मिलती है हर औलाद कि अपने पुरखों से
अक्ल लगा सकता है तो लगा अभी भी समय है
अलग थलग विदूषक की तरह
समाज में यहां वहां मत दिख
अगर खुद को लिखा पढ़ा समझता है
तो कुछ अच्छा लिख

-


11 OCT AT 15:40

तुम जो कुछ भी दिख रहे हो वो तो सब कुछ तुम्हारे मां-बाप की नेमतों का फल है, तुम्हारे कर्मों का फल तो तुम्हारे बच्चे भोगने वाले हैं।

-


11 OCT AT 15:35

माया और स्वार्थ का प्रभाव इतना प्रबल है कि इनके वशीभूत होने पर इंसान को सामने खड़ा हर व्यक्ति अंधा और पूरी दुनियां डरपोक और बेवकूफ नज़र आती है।

-


11 OCT AT 12:26

Life's s not just like reels & memes, it's planning of long journey for which you have to paid full time and dedication towards your goal.

-


11 OCT AT 10:16

तो सिर्फ और सिर्फ खुद को
दूसरों को समझाने में
सभी को महारथ हासिल है

-



शोसल मीडिया पर एक चीज अच्छी है
न्याय मिले ना मिले
जवाब सबको मिलता है

-


10 OCT AT 21:06

करवा चौथ का चांद पता नहीं दिखाई दिया या नहीं लेकिन तरह तरह के टेढ़े मेढे डेंटिंग पेंटिंग चांद शोसल मीडिया पर खूब दिखाई दे रहे हैं......

-


Fetching MANISH TIWARI SWATANTRA Quotes