मै single ही रहा इन सर्दियों में
पर मेरी रजाई double हो गई-
हा आती होगी तुम्हें सुकून भरी नींद समय कि पाबन्दीयो में,
ख्वाबों कि दुनिया मे एक शहर तेरा भी जगमगाता होगा ,
पर पूछ्ना ज़रा उस परिंदे से तलाश है जिसको सुकुने ज़िंदगी कि,
सुकून के इंतज़ार मे कुछ वक़्त उसने भी गुजारा होगा ।।-
Selfii , photo & dp के शौक़ीन
उसको मैं समझाता रहा
सब बदलेगा तुम भी बदलोगे
जैसे अब तक बढ़े हो आगे भी बढ़ते रहोगे
ज़िंदगी कि दौड़ मे तुम भी भागोगे
तुम दौड़ तो सही रहे हो वादों से भी आगे
पर अब selfii, photo & dp का शौक कम हुआ लगता है
एक अरसे से पुराना चेहरा दिख रहा है-
You can't be always happy or in a same situation even if you try your hardest to be in that. There is time's control.
-
खुद को मुझे समझाने मे उसने पूरा वक़्त गुजार दिया ,
काश कुछ वक़्त्त उसने समझने मे लगाया होता तो आज बात कुछ और होती-
कमी नहीं थी मेरी जिन्दगी में , सिर्फ तुम्हारा इरादा जानना बाकी था ।।
-
हाँ कभी कभी याद आते हो तुम अक्सर अँधेरी रातों को जब रात अपनी अंगडाई ले रही होती है ,
हाँ सोचता हूँ मैं भी तुमको बहुत लेकिन यादों कि दुनिया मे जाने से डरता हूँ,
हाँ तस्वीरें तो बहुत हैं तुम्हारी पर उनको पलट कर देखने से हिचकता हूँ मैं,
हाँ तुम्हें समझने कि कोशिश करी थी हमने पर जज्बातों को समझा नहीं पाये जता नहीं पाये,
हाँ अब तुम्हें गलत नहीं मानता ना हि अपनी किस्मत को दोष देता हूँ मैं,
बस सही फर्क ना समझ पाया अफ़सोस इस बात का रहा, हक वाला बेहक रहा कुछ दुःख इसका भी रहा ।।-
Forgive everyone but don't forget them & the way they're with you because forgiving makes easier for you to move ahead but forgetting makes you ready to get cheated again sometimes.
-
How much peaceful one is or not in his/her inner soul. You can't ever identify from external happines. Both are very different.
-