खो देते हो आज मां बाप की छोटी छोटी बातों पर आपा
भूलों मत एक दिन तुम्हे भी आना है ये बुढ़ापा।-
क्युकी आसान नहीं होता 💔दिल💔 के दर्दो को शब्दों में सजाना।
... read more
मदद आज चाहिए तुम कल करोगे,
ऐसी झूठी उम्मीदें देकर कब तक बड़े बनोगे।-
सपनों से उठ , सपने सजाने वाला बन
ख्वाबों में बुनी दुनियां को, हकीकत में पाने वाला बन।-
The only change I don't want to see
In my life is seeing my parents getting old.-
Yogi ji
"जो वर्षो में नहीं हुआ वो
4 वर्ष में कर दिखाया"
Arvind kejriwal
"तरक्की से बीते 6 साल"
Mean while
A common employ :
"आधी सेलरी में बिताए
जैसे तैसे पिछले 2 साल"-
सबर किया तेरे लौट आने का मैंने
शायद इसलिए आज मैं तुझे लेकर उदास हूं
पड़े हुए कितने तन बदन अगल बगल मेरे
फिर भी ना जाने क्यों तुझे पाने के तटस्थ हूं।-
तुम हाथ थाम कर उसकी सपनों की दुनिया देखोगे
वो हाथ छोड़ कर तुम्हे असली दुनिया दिखाएगी
ये जन्मों ज़िन्दगी भर का साथ होता होगा सपनों में
वो फासलें गहरी यादें देकर तुम्हें हकीकत से मिलवाएगी।-
The most important lesson
I learn from chess game is
"Just to maintain his image as a king ,
he will let his entire kingdom die"-