रात एक ऐसी दोस्त है जो रखती है हमारे सपनों का हिसाब-किताब,
कई बार नींदों को सिरहाने रखकर, रात ले चलती है हमें उस सफ़र पर जहांँ दिनभर के किरदारों को छोड़ हम खुद से मिलते है,
और मिलते है कुछ यादों और ख्वाबों से।
दोस्त की तरह हमारे दुःख दर्द हँसी खुशी समेठी हुईं ये रात।।-
Software Engineer, Scienc... read more
रात बह रही है,
दिन में जिस तरह नदी का पानी चमकता है, उसी
तरह मोती जैसे तारें रात को सजा रहे है,
कुछ गाँव सो रहे है तो कुछ शहर रात के साथ बह रहे है,
कहीं खामोशी है तो किसी का मन शोर में डूबा है,
कहीं सपने बुने जा रहे है तो कहीं यादें बह रही है।
रात बह रही है...
-
याद की एक खिड़की खुली रह गई,
हवाएं वो महक फिर मन के आंगन में ले आई,
चांदनी की रोशनी से पलकें जगमगा गई,
पलकों की दीवारों पर फिर वहीं आकृतियाँ उकर गई,
याद की एक खिड़की खुली रह गई।
-
हर दिन एक नई किताब है,
हर किताब कुछ खास है,
कुछ पन्नों पे ख्वाबों की कहानी है,
तो कुछ पर यादों की कविताएंँ लिखी है,
हँसना, रोना, गुस्सा, प्यार सबको समेटे
हर दिन की एक नई सीख लिखी हैं।
-
हर पन्ने पर ख़्वाब लिखा है,
बिखरते जुड़ते सपनों का अनुपात लिखा है।
मेहनत, ख्वाहिशों का हिसाब लिखा है,
और मंजिल पर पहुँचने का मार्ग लिखा है।।-
छूकर देखिए इन किताबों को, घुल के देखिए इन किताबों में,
शब्दों से उकेरे हुए चित्रों को मन में बसा के देखिए।।-
ज़िन्दगी की सरगम पर, सुर ताल मिलाते चलो,
तीव्र को कोमल से, कोमल को मध्यम से सजाते चलो।-
ये तेरा हौसला है,
जिसने तुझे राह के कांटों को रौंदने की शक्ति दी,
मन की नकारात्मकता को धो कर, मुश्किलों में तुझे संभाला।
-
थोड़ी सी रोशनी बहुत है, घोर अन्धकार मिटाने में,
छोटी छोटी सी बातें बहुत है, खुशियांँ ढूंढ़ने में,
कुछ मुस्कुराहटें बहुत है, ज़िंदगी संवारने में।।
-