जिंदगी की राह कहा आसान है
हिमालय की चोटियो से ऊंचा मुस्किलो को आसमा है
इस जीवन में हाथ थामे सभी है मन की डोर किसने थामा है।
बाहर खुशी देख सबने मुस्कुराया है, भीतर के दुख को किसने जाना है।
उजाले की राह सबको दिखाई है, मेरी रौशनी की जरूरत को किसने पहचाना है।
खुशियों की चाह में भटक सा गया अपनी राह को, गमों के चक्रव्यू में फसा ये किसने मना है।
खड़ा भीड़ में अकेले ये सबने जाना है, ख्वाइशों को मेरी किसने पहचाना है
-
Someone has said a wonderful thing, the thread of relationship is very delicate, if you relax too much, you will lose the person and if you pull more, then you lose relationship
-
According to Shri Krishna, humility is necessary to maintain relationships, only war can be won by deceit.
-
मन! तेरी गति कितनी विचित्र है,कितनी रहस्य से भरी हुई, कितनी दुर्मेध! तू कितनी जल्द रंग बदलता है?
इस कला में तू निपुण है।
आतिशबाज़ की चर्बी को भी रङ्ग बदलते कुछ देर लगती है, पर तुझे रंग बदलने में उसका लक्षांश समय भी नहीं लगता।
जहाँ अभी वात्सल्य था,
वहाँ फिर सन्देह ने आसन जमा लिया।
वह सोचते थे-कहीं उसने बहाना तो नहीं किया है?-
Friendship does not mean just to be called a friend, it has to be kept. And often people also put friendship in the priority list. Which friends are necessary and which friends are non-essential... and such people are not worthy of friendship.
-
When we are unable to find tranquillity within ourselves, it is useless to seek it elsewhere
-
our mother... we talk in sweet voice or rude voice she always calm with us and understand the situation doesn't matter our situation is genuine or fake but she always support us and say i am always with you....but the big question is are we with our mother?
-
अभी उतरे नही उम्मीदों पे
सफर कहा आसान होगा
मुश्किले अभी टली कहा
सपनो का बिखरना अभी बाकी है ,
वक़्त की आंधी
जड़े हिला देती है
अभी उतरे नही उम्मीदों पे
राह के खड्डे अभी बाकी है
जैसे हवा में उड़ती पतंग
बंधी उम्मीदों के डोर से
खीच कोई नीचे लाये
अभी उतरे नहीं उम्मीदों पे
कुछ अच्छे की चाह में
अभी उम्र का ढलना और भी है
वक़्त की आंधी अभी थमी कहा
बिखरना अभी और भी है
-
If they are with you because of you it is good, otherwise every thread is raw
-