आज सुनने वाला कोई नहीं, सुनाने वाले बहुत हैं
शायद इसलिए लोग आज अपनों से दूर हो रहे हैं
और गैरों के करीब हो रहे हैं।-
सारी जिंदगी जब एक इंसान दूसरे इंसान को गिराने में इतना व्यस्त हो जाता है तो वह खुद इतना नीचे गिर जाता है कि उसे पता ही नहीं चलता कि जीवन में उसके आगे बढ़ने के आसार लगभग खत्म हो चुके हैं।
-
तड़पता है दिल और यही फरियाद करता है, आ जाओ कहीं से तुम बस दिल की यही आखिरी तमन्ना है।
-
जिंदगी बहुत खुबसूरत लगती है जब तुम मुझे देख कर मुस्कुरा देती हो।
-
मुसीबत के वक्त में जिंदगी ने यह सिखा दिया है कि कौन अपना है और कौन पराया है।
-
उदास होता हूं तो हंस देती है मां
नींद नहीं आती तो सुला देती है मां
मकान को घर बना देती है मां
खुद भूखी रहकर भी मेरा पेट भर देती है मां
जमीन से शिखर तक साथ देती है मां
जन्म से आखरी सांस तक साथ देती है मां
जिंदगी में चाहे मुश्किलें कितनी भी हो
हंस के गुजार लेती है मां
परिवार छोटा हो या बड़ा संभाल लेती है मां
मेरी आंखों में छुपी हर एक ख्वाहिश को पहचान लेती है मां
मेरे हर दर्द की दवा करती है मां
मेरी हर एक खता को माफ कर देती है मां
रिश्तो को जोड़ती है मां
बिना किसी स्वार्थ के प्यार देती है मां
परिवार खुश होता है तब खुश होती है मां
तू संतान ना हो उसकी फिर भी दुलार देती है मां
हैप्पी मदर्स डे-
कि दिल का वो परिंदा भी आजाद कर दूं
दबी उन बातों को तुम्हारे नाम कर दूं
कभी सपनों का महल नहीं बनाया, बनाया था वो मिट्टी का घर,
कहो तो उस मिट्टी को तुम्हारे नाम कर दूं
रंज तुमसे कभी हो ना सका , बची कुछ रंजिशों को भी नाकाम कर दूं
ना जाने आज चांद को निहारने का मन करता है
कहो तो आज की नींद भी तुम्हारे नाम कर दूं........-