सारे इत्र की खुशबू आज मंद पड़ गई
मिट्टी में पानी की बूंदे जो चंद पड़ गई-
दोस्ती प्यार से भी बड़ी है
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है
महसूस तब होता है जब जुदा होता है
*क्या आप मुझसे फिर से दोस्ती करोगे*-
Call नहीं कर सकता
message नहीं कर सकता
ऐसा नहीं है कि नंबर नहीं है हमारे पास नंबर तो है
बस परमिशन नहीं है हमारे पास कुछ भी भेजने की
बस एक काम कर सकता हूं
सिर्फ मिस कर सकता हूं
I MISS YOU-
सावन में आता है एक त्यौहार
जिसमें होता है भाई बहन का प्यार
चलो मनाएं रक्षाबंधन का यह त्यौहार
*Happy rakshabandhan*-
नौकरी की सच्चाई
आपकी जिस नौकरी के लिए खुद को हर रोज मार रहे हो ना वह नौकरी आप के मर जाने के बाद 1 दिन के अंदर ही किसी दूसरे को ऑफर कर दी जाएगी आपको खुद के बारे में सोचना चाहिए और खुद की शुरुआत करनी चाहिए-
रिस्क हमेशा बड़ा लो , जीत गए तो कैप्टन बनाओगे , और हार गए तो सलाहकार !
-
पढ़ाई के मुश्किल सवाब तुझे लाजवाब बनाएगी
पढ़ाई वो सीढ़ी है जो हकीकत तेरे ख्वाब बनाएगी-
जब रिश्ते निभाने हो तो
50 ग्राम की जुबान को
50 किलो के शरीर पर
हावी ना होने दें-
कुछ लोग जिंदगी होते हैं
कुछ लोग जिंदगी में होते हैं
कुछ लोगों से जिंदगी होती है
कुछ लोग होते हैं तो जिंदगी होती है-