Manish Mukati   (Manish mukati)
202 Followers · 836 Following

Joined 3 February 2017


Joined 3 February 2017
11 JUN 2022 AT 21:43

सारे इत्र की खुशबू आज मंद पड़ गई
मिट्टी में पानी की बूंदे जो चंद पड़ गई

-


11 APR 2022 AT 19:02

दोस्ती प्यार से भी बड़ी है
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है
महसूस तब होता है जब जुदा होता है
*क्या आप मुझसे फिर से दोस्ती करोगे*

-


4 MAR 2022 AT 19:39

Call नहीं कर सकता
message नहीं कर सकता
ऐसा नहीं है कि नंबर नहीं है हमारे पास नंबर तो है
बस परमिशन नहीं है हमारे पास कुछ भी भेजने की
बस एक काम कर सकता हूं
सिर्फ मिस कर सकता हूं

I MISS YOU

-


22 AUG 2021 AT 10:37

सावन में आता है एक त्यौहार
जिसमें होता है भाई बहन का प्यार
चलो मनाएं रक्षाबंधन का यह त्यौहार
*Happy rakshabandhan*

-


20 AUG 2021 AT 20:06

नौकरी की सच्चाई

आपकी जिस नौकरी के लिए खुद को हर रोज मार रहे हो ना वह नौकरी आप के मर जाने के बाद 1 दिन के अंदर ही किसी दूसरे को ऑफर कर दी जाएगी आपको खुद के बारे में सोचना चाहिए और खुद की शुरुआत करनी चाहिए

-


12 AUG 2021 AT 20:25

ज्यादा कुछ नहीं बस
EK
ऐसा दोस्त हो जो
जेब का वजन देखकर
ना बदले

-


16 JUL 2021 AT 10:17

रिस्क हमेशा बड़ा लो , जीत गए तो कैप्टन बनाओगे , और हार गए तो सलाहकार !

-


7 JUN 2021 AT 18:42

पढ़ाई के मुश्किल सवाब तुझे लाजवाब बनाएगी
पढ़ाई वो सीढ़ी है जो हकीकत तेरे ख्वाब बनाएगी

-


6 JUN 2021 AT 13:56

जब रिश्ते निभाने हो तो
50 ग्राम की जुबान को
50 किलो के शरीर पर
हावी ना होने दें

-


31 MAY 2021 AT 19:51

कुछ लोग जिंदगी होते हैं
कुछ लोग जिंदगी में होते हैं
कुछ लोगों से जिंदगी होती है
कुछ लोग होते हैं तो जिंदगी होती है

-


Fetching Manish Mukati Quotes