मोहब्बत सरेआम नहीं..
बस एहसास होना चाहिए,
हम उन्हे चाहते हैं..
ये पता सिर्फ उन्हे होना चाहिए,-
नाम तो पत्ता ही होगा..🤓
मन करता है तो yq पर आ जाता... read more
किसी ने नब्ज पकड़ ली थी मेरी जानते हो..
बता रहा था तुम्हारी बहुत कमी हैं मुझमें..-
मोहब्बत रही चार दिन जिंदगी में..
रहेगा चार दिन का असर जिंदगी भर..!!-
उफ्फ ये सर्द हवा,
ओस के कतरे,
बारिश की बूंदें,
लगता है अब दर्द हुआ है,
जनवरी को दिसम्बर के जाने का..!!-
ये सर्द रात,
ये तन्हा मौसम,
ये नींद का बोझ,
हम अपने गांव में होते,
तो घर चले गए होते..ll-
वो जिसके जाने से जाती थी जान अपनी.....
उसका जाना भी देखा है हमने अपने आंखों से..!!-
निकाल लाया हूं एक पिंजरे से एक परिंदा..
अब इस परिंदे के दिल से पिंजरा निकालना है..!!-
नये शहर में ना 0 से शुरू करने
का ना मज़ा ही कुछ और है..!!
हा में ने किया है..
नई जिंदगी, नया दोस्त,
नया घर, और नई मंजिल
0 का ना अलग ही मज़ा है
यहां सब आपका होता..!!
यहां आपको कुछ बना बनाया नहीं मिलता
एक बार कोशिश कर के देखो बहुत मज़ा आएगा..!!
हा में ने किया है..-
हर कोई अजनबी है इस शहर में मेरे लिए..
तुम ने तो अपने शहर में मु झे पहचान तक नहीं..!!-
एक तु म ही मिल जाते इतना ही काफी था..
सारी दु निया के तलबगार हम नहीं थे..!!-