सुना है लोग उसे आँख भर के देखते है। तो उसके शहर में कुछ दिन ठहर के देखते है।।
एक शहर ऐसा......
✍️-
तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है।
मगर ये आंकड़े झूठे है ये दावा किताबी है।।
-
तेरा चुप रहना मेरे जहन में बैठ गया। इतनी आवाज़ें दी कि गला बैठ गया। यू नही है कि फक़त में ही उसे चाहता हु जो भी गया उस पेड़ की छाव में वो ही बैठ गया।
-
न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा !!-
तुम आओगे मुझे मिलने
खबर ये भी तुम ही लाना
बहुत आयी गयी यादें
मगर इस बार तुम ही आना!!-
बहुत आयी गयी यादें
मगर इस बार तुम ही आना
इरादे फिर से जाने के नहीं लाना
तुम ही आना!!-
तुम आओगे मुझे मिलने
खबर ये भी तुम ही लाना
बहुत आयी गयी यादें
मगर इस बार तुम ही आना !!
-
मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता
हूँ मगर रोज़ सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है,!!!!-
उँगलियाँ यू न सब पे उठाया करो, जिंदगी क्या है खुद समझ जाओगे कभी बारिशों में पतंगे उड़ाया करो।
-