अधर्मी और कुकर्मी की ना कोई मर्यादा
होती है और नाही कोई सीमा!
सिर्फ व सिर्फ उसे अय्याशी
और धन दौलत से वास्ता है!-
बनिहारी से अब पेट नही भरता हैं,
इसलिए बेटा अब चोरी पे उतर गया है।
-
सच को परेशान करते-करते,
बेटा अपने आप से हार गया!
झूठ सच का बाप होता है,
बेटा बाप से हार गया!!-
टुकड़ों पर पलने वाला बेटा,
घमंड और अहंकार का शिकार हो चुका है!
और मानसिक गुलाम की जंजीर में फंसकर,
अपना अस्तित्व और वजूद को खो चुका है!!
-
अगर सच्चाई के साथ चलने की कुव्वत नहीं है
तो रास्ते का रोड़ा मत बनो,
और जानवरों के पैदाइशो की तरह
गधा और घोड़ा मत बनो!-
जुल्म और अत्याचारों के खिलाफ रण में डटना सीखो, बुजदिल, नामर्द और कायरों की तरह पीछे हटना नहीं!
-
जो बेटा एक बार भी हमसे उलझा है
वो कभी सुलझ नही पाया,
और जो बेटा एक बार सुलझ गया
वो फिर कभी उलझ नही पाया।-
बेटा अपनी कमी छुपाने के लिए
दूसरों पर बे बुनियाद इल्जाम लगाना बंद करो,
नहीं तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।-
गंदी नाली के कीड़ों को आप लाख
कोशिश कर लीजिए सोने के मेज
पर बैठाने के लिए,
वो फिर भी बेताब रहेगा
उसी नाले में जाने के लिए।-
पहले के लोग इज्जत, प्रतिष्ठा, मान,
मार्यदाओ को बचाने के लिए धन
सम्पति को बेच देते थे,
और आजकल के लोग धन सम्पति को बनाने के लिए इज्जत, प्रतिष्ठा, और मान-मार्यदाओ को बेच रहे हैं।-