Manish Kumar Bhambhani   (Manish Kumar Bhambhani)
132 Followers · 22 Following

read more
Joined 16 September 2017


read more
Joined 16 September 2017
7 OCT 2024 AT 23:03

मांगते होंगे लोग दुआ सलामती की,
मैं हर रोज़ मरने की दुआ मांगता हूं इबादत में अपनी,
आसां हो जाए जुदाई इस जहान से अब,
कि दर्द महसूस करता हूं हर सांस में अपनी।।

-


7 OCT 2024 AT 22:55

मुमकिन हो तो एक दुआ क़बूल हो जाए
दर्द भी ना हो और मेरी जान चली जाए।

-


25 SEP 2024 AT 1:42

तुम साथ होती तो मैं ये जहां जीत लेता,
ये धरती, ये आसमां जीत लेता।
तेरी मोहब्बत का सहारा जो मिलता,
तो तक़दीर का हर इम्तिहान जीत लेता।

-


25 SEP 2024 AT 1:31

मैं हारा हूं, पर लड़ना नहीं भूला,
मुक़द्दर से जंग का क़िस्सा नहीं भूला,
है शिकस्त का रंग मेरी आँखों में छुपा,
पर जीत का हर ख़्वाब सजाना नहीं भूला।

जज़्बातों का समंदर है, पर तैरना नहीं भूला,
दिल टूटा है कई बार, पर हँसना नहीं भूला।
ख़ामोशियाँ बहुत कुछ कह जाती हैं अक्सर,
मगर मैं लफ़्ज़ों से वो दर्द जताना नहीं भूला।
मैं हारा हूं, पर लड़ना नहीं भूला।

-


24 SEP 2024 AT 0:31

तुम्हें क्या मालूम तुम क्या हो मेरे लिए,
मेरा हर ख़्वाब, पूरा जहान हो मेरे लिए,
तुमसे मिलकर ही मुकम्मल हुई है ये ज़िन्दगी,
वरना ये सफ़र तो एक सवाल था मेरे लिए।

-


24 SEP 2024 AT 0:12

ज़माने में हो तो ज़िंदा रहना सीखो,
आंधियों में चिराग़ जलाना सीखो।

हर मोड़ पर मिलेगी यहां मुश्किलें,
ग़म को हंसी में छुपाना सीखो।

जो टूट जाए दिल या ख़्वाब कभी ,
उस दर्द को भी दोस्त बनाना सीखो।

कभी हार न मानना हालातों से,
ख़ुद अपना हौसला बढ़ाना सीखो।

ज़माने में हो तो ज़िंदा रहना सीखो,
साथ अपनों का खोकर भी मुस्कुराना सीखो।

-


21 SEP 2024 AT 2:26

नींद आई तो ख्वाबों का सफर शुरू हुआ,
जो जागते रहे, उनकी कहानी अधूरी रह गई।

-


21 SEP 2024 AT 2:19

तुमसे दिन शुरू, तुम्हीं पर खत्म होता है,
हर इबाबत, पल और सांस में बस,
तुम्हारा ही नाम होता है।

-


21 SEP 2024 AT 2:12

मेरे जनाज़े पर तुम ज़रूर आना,
वादा है, कोई शोर नहीं मचाऊँगा।
बस इंतज़ार करना मेरे दफ़न होने तक,
कब्र से निकलकर, मिलने जरूर आऊँगा।

-


21 SEP 2024 AT 2:04

नींद से जंग लड़ती रही रातभर आंखें मेरी,
ख्वाब फिर से तेरी याद दिला गए,
मुश्किल से संभाला था ये टूटा हुआ दिल
तेरे साथ बिताए लम्हें ने फिर रुला गए।

-


Fetching Manish Kumar Bhambhani Quotes