Manish Dwivedi  
140 Followers · 13 Following

कुछ बातें है दिल में
जो लफ्जों में बयां हो रही
Bihariyat 🙏
Joined 9 June 2019


कुछ बातें है दिल में
जो लफ्जों में बयां हो रही
Bihariyat 🙏
Joined 9 June 2019
11 FEB 2024 AT 2:52

कुछ हालात
कुछ बातें
ऐसी होती
जो आप किसी को
बयां नही कर सकते
टूट सकते है अंदर से
पर
अपनो की साथ भी
नहीं छोड़ सकते ।।

-


5 FEB 2024 AT 20:44

मुझे क्या नहीं पता
प्यार का पा नहीं पता
या
दोस्ती का ता नहीं पता
आखिर मुझे क्या नहीं पता ?

-


11 AUG 2023 AT 9:32

मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड के
लिए इक ख़्वाब देखा
वो ऊंचाई की बुलंदियां छू रही थी
और मै एकटक उसे निहार रहा था
नयनों में खुशी के आंसू थे
जो बयां कर रहे थे
इस पल की कितनी शिद्दत
से हमे इंतजार था।।

-


20 JUL 2023 AT 5:47

हंसी, मजाक, ईश्क, अदब और महफिले
उदासियों के बदन पर लिबास कितने थे ?

-


10 JUL 2023 AT 9:08

दुआ है कि तुम्हारे चेहरे पर
मुस्कुराहट बनी रहे ।

दुआ है की हर वक्त तुम्हारी
हिम्मत बनी रहे ।

दुआ है की तुम्हे हौसला मिलता रहे।

दुआ है की तुम्हारी जिंदगी मैं
कोई गम ना आए ।।

-


29 MAR 2023 AT 21:40

वो लड़की
हर सुख दुख में साथ देगी
तुझमें खुद को देखेगी
बस शर्त ये है किसी भी
लड़की की देह छूने से
पहले छूना उसके
मन अंतर्मन को ।।

-


24 MAR 2023 AT 23:01

तेरी जिस्म नहीं
तेरी इज्जत प्यारी है मुझे ।

तेरी बदन नहीं
तू प्यारी है मुझे ।।

बंद आंखों से भी
जिसे देख लूं ।

वो खूबसूरत एहसास है
तू हमारे लिए ।।

-


24 MAR 2023 AT 22:52

मेरे दिल में समाना
बेवजह तो नहीं ?

-


28 FEB 2023 AT 9:55


One who is always available
Is always neglected.

-


13 DEC 2022 AT 9:33

Why is it always
I love you And not
"tu mera te mai teriyaan"
💕🫶

-


Fetching Manish Dwivedi Quotes