कुछ हालात
कुछ बातें
ऐसी होती
जो आप किसी को
बयां नही कर सकते
टूट सकते है अंदर से
पर
अपनो की साथ भी
नहीं छोड़ सकते ।।-
जो लफ्जों में बयां हो रही
Bihariyat 🙏
मुझे क्या नहीं पता
प्यार का पा नहीं पता
या
दोस्ती का ता नहीं पता
आखिर मुझे क्या नहीं पता ?-
मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड के
लिए इक ख़्वाब देखा
वो ऊंचाई की बुलंदियां छू रही थी
और मै एकटक उसे निहार रहा था
नयनों में खुशी के आंसू थे
जो बयां कर रहे थे
इस पल की कितनी शिद्दत
से हमे इंतजार था।।-
हंसी, मजाक, ईश्क, अदब और महफिले
उदासियों के बदन पर लिबास कितने थे ?-
दुआ है कि तुम्हारे चेहरे पर
मुस्कुराहट बनी रहे ।
दुआ है की हर वक्त तुम्हारी
हिम्मत बनी रहे ।
दुआ है की तुम्हे हौसला मिलता रहे।
दुआ है की तुम्हारी जिंदगी मैं
कोई गम ना आए ।।-
वो लड़की
हर सुख दुख में साथ देगी
तुझमें खुद को देखेगी
बस शर्त ये है किसी भी
लड़की की देह छूने से
पहले छूना उसके
मन अंतर्मन को ।।-
तेरी जिस्म नहीं
तेरी इज्जत प्यारी है मुझे ।
तेरी बदन नहीं
तू प्यारी है मुझे ।।
बंद आंखों से भी
जिसे देख लूं ।
वो खूबसूरत एहसास है
तू हमारे लिए ।।-
Why is it always
I love you And not
"tu mera te mai teriyaan"
💕🫶-