अजब सवाल उठे जा रहे हैं अब मन में
मैं अजनबी की तरह लग रहा हूँ दर्पण में,
वो मेरा चांद ..........अभी है, दूर बहोत
उदास चांदनी सा, रो रहा हूँ आंगन में!-
🙏🙏नमस्कार🙏🙏
*Don't follow me for Follow back,
If love Your Quotes t... read more
नज़रों से देखो तोह आबाद हम हैं
दिल से देखो तोह बर्बाद हम हैं
जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया
फिर कैसे कह दें आज़ाद हम हैं
-
हमने कोशिश की वक़्त को बदलने की
पर क्या पता था ये मेरी ज़िन्दगी ही बदल डालेगा-
ज़रा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई पर इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाये किसको,
जो शख्स दिल के करीब है वो अंजान बहुत है।
-
ना जाने कौन से मोड़ पर ले आयी है ये ज़िन्दगी
ना रास्ता है ना मंजिल है
बस जिए जा रहे हैं-
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।-
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।-
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।-
हमने उसे पाने के लिए सब कुछ छोड़ दिया,
उसने भी पाने के लिए सब कुछ छोड़ दिया,
पर फर्क सिर्फ इतना था उसमें,
हमने उसे पाने के लिए सब कुछ छोड़ दिया,
और उसने सब कुछ पाने के लिए हमें छोड़ दिया।-
कैसे कहें की ज़िंदगी क्या देती है,
हर कदम पर ये दगा देती है,
जिनकी जान से भी ज्यादा कीमत हो दिल में,
उन्ही से दूर रहने की सजा देती है।
-