किसी ने पूछा किस्मत किसे कहते हैं
मैंने कहा 197 देश
7 महाद्वीप, 29 राज्य फिर भी जन्म
कान्हा की नगरी में,
राधे राधे...💛
-
गजब का अहसास होता है ,
एक तरफा मोहब्बत में,,
ना इजहार की खुशी ,
ना इनकार का गम,,-
तिल भी क्या चीज हैं।
जो गुड़ पे लगी वो गजक हो गई,
गाल पे लगी तो गजब हो गई,,-
अब लोग क्या सोचेंगे "'
अगर वो भी हम सोचेंगे ...
तो लोग क्या सोचेंगे यार '''
-
बनकर फ़कीर...
बैठा था में जिसके लिए,
वो आकर बोली,,
दुआ करना बाबा,
मेरा प्यार ❤️मुझे मिल जाए,
-
क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगी
हमें तो बस उनका मुस्कुराना अच्छा लगा था...
🖤🖤...-
कितना भी लिखूं उनके लिए कम है
सच तो ये है मां है तो हम है!
i ❤️ mom...-
या मेरी राधारानी उसका भी ख्याल रखना,
जिसका हर वक्त मुझे ख्याल रहता है•••
❣️🙃•••-
जाने कैसे सब मिटा देते है,
दिल से यादों को , ,
हम से तो फोटो ,
तक delete ना हुई,,
-
अगर मेरे अल्फ़ाज़ खूबसूरत ,
लगे है तो सोचिये,,
जिन्हें सोचकर लिखता हु,
वो कितने खूबसूरत होंगे...
👑💗...-