तुमसे अभी कुछ दूरी है
कहने को तो सब कुछ
लुटा दिया मैने पर कुछ
तो है जो ज़रूरी है ,तुम्हें
तो अपना मान लिया मैंने
मैं तुम्हारा होऊं इसमें अभी देरी है|
बस एक तुम
राधे राधे-
# Nature lover
# music
# winter
Follow me on
www.instagram.com/Manish.chaudhary1... read more
My disappointments,
My Sorrows and pain
That's how I
survive in day light.-
डूबकर तेरी यादों में अब तो रोती हैं
रातें भी अक्सर मेरे तकिये के सिरहाने-
बस कह दिया कि तुम अपने नहीं, ये चाहत ये अपनापन,
क्या कुछ भी न देखा तुमने? और कह दिया कि तुम अपने
नहीं, ये रूठना मनाना जरा सी बात पे आँखों का भर आना
क्या ये भी न देखा तुमने ?और कह दिया कि तुम अपने नहीं,
ये रातों की जागी आँखें और उनके काले घेरे, क्या सच में न देखा तुमने? बस कह दिया कि तुम अपने नहीं हाँ शायद हम अपने नहीं, अब हम अपने नहीं!!!
-
कोई तो आस पास रहता है ख्वाबों में उसी का एहसास रहता है|रास्तों पर बिखरे फूल यही बताते हैं कि वही है जो न सामने कभी आता है, बस दूर से देखता है | सुगन्ध महके चन्दन की और पायल की आवाज़, यही इशारा करती है की वही है जो इन कुंज गलियों से गुज़रता है, बस सामने नहीं आता है | वही है ये जो आस पास रहता है, ख्वाबों में जिसका एहसास रहता है |
#बसएकतुम💕
#राधेराधे 💞-
💔Between you and me
That spark, that tunning
and ya understanding
That's all I miss
between you and me💔-
गुजरे वक्त की वो यादें छोड़ चले
वो बातें वो मुलाकातें छोड़ चले
कहीं से निकल कर कहीं पहुंचने को
वो तकीये पर खुशबू में डुबा खत
और बिस्तर पर कुछ सिलवटें छोड चले-
दो घड़ी के लिए ही सही
कभी तो मुझे आज़मा
कभी तो अपना समझ
कभी तो गले से लगा
बस एक तुम🌸
राधे राधे 🌻-
सुनो
मैं बादल बन जाऊं तुम बरखा बन जाना
मैं बार बार गरजुं तुम ज़ोर से बरस जाना|-
दिल की बातें जो अधूरी रहीं
किसे सुनाए जो राज़ अभी बाकी हैं
ज़ख्म तो अंदर बहुत रहे
किसे दिखाएं की छाले अभी बाकी हैं
मुद्दतें हुईं उन लम्हों को गुज़रे
किसे बताएं की वो एहसास अभी बाकी हैं-