Manish Bajrangi   (M❤️|{)
28 Followers · 13 Following

Joined 9 March 2019


Joined 9 March 2019
31 JAN 2022 AT 19:54

मुक्तसर सी मुलाकात में भी ,
इस क़दर कमाल कर गई ।
हमसे बिन कुछ कहे भी ,
वो हजारों सवाल कर गई ।।
हम कुछ यूं खोए रह गए ,
उसके मदहोश निगाहों में ।
कि हमें पता भी न चला ,
और वो दिल में बवाल कर गई ।।

-


27 DEC 2021 AT 22:28

हाथ से सरकता हुआ ये साल ,
मुझसे ये सवाल कर गया है ।
क्या पूरी हो गई सारी ख्वाइशे ,
या कोई मलाल रह गया है ।।
मिट गई है सारी हसरतें जीने की ,
या कोई नया सवेरा खिल गया है ।
कि , अजनबी बन गया है कोई अपना ,
या कोई अंजान हमसफ़र मिल गया है ।।

-


10 DEC 2021 AT 0:59

थे जो कभी देश के गुमान ,
अब वो एक निशानी हो गए ।।
ज़मीन में दफन हो के भी,
वो सारे आसमानी हो गए ।।
दुश्मन भी जिनके आगे,
हर बार पानी-पानी हो गए ।
आज वो एक हादसे से,
बीते कल की कहानी हो गए।।

-


29 NOV 2021 AT 23:58

कभी कभी कुछ कहते नहीं ,
कभी बिन बोले सब कह जाते हो ।
यार तुम भी ना , सरमाते बहुत हो ।।
रूठ जाते हो कभी बेवजह ,
फिर खुद ही मान जाते हो ।
यार तुम भी ना, सताते बहुत हो।।
पल भर के लिए न दिखूँ जो कभी ,
तो दीदार को तरस जाते हो ।
कुछ भी कहो , हमें चाहते बहुत हो ।।

-


23 NOV 2021 AT 9:43

शीलं परम भूषणम

-


8 NOV 2021 AT 13:57

यारों की महफ़िल सजी थी एक दफा
ये देख के हम भी उसमें शरीक हो गए
उठाना चाहा हमने भी जब जाम अपना
मुझे रोक के यार मेरे सारे शरीफ हो गए

-


28 OCT 2021 AT 2:11

माना हो गईं है कोई खता मुझसे
माफ़ी मांग रहा हूं मैं न जाने कब से ।
कोई इरादा नहीं था मेरा तेरा दिल दुखाने की
पर अक्सर भूल हो जाती है सबसे ।।
कि अब न होगी कोई सितम तुझपे
करता हूं मैं ये वादा तुझे से ।
कर रहा हूं मैं ये फ़रियाद रब से
कि खफा न हो कभी मेरी जान मुझसे ।।

-


27 SEP 2021 AT 22:46

समझ जाते हैं उन बातों को भी आसानी से ,
अक्सर जिन बातों में कोई आवाज़ नहीं होते ।
देख लेते हैं जब कभी वो मेरे मायूस चेहरा ,
कहते हैं कि यारों के बीच कोई राज़ नहीं होते ।।
बताना चाहूं तो भी कुछ दर्द होते हैं ऐसे ,
जिन्हें बयां करने के लिए कोई अल्फ़ाज़ नहीं होते ।।

-


25 AUG 2021 AT 17:05

यूं तो खुशनुमा चल रही थी जिंदगी ,
ना जानें अचानक ऐसा क्या हो गया ।
कल तक तो उनका सबसे करीबी था ,
अब देखते देखते मैं अजनबी हो गया ।।

यूं तो मान जाते है अक्सर कुछ पल में ,
हालात ही कुछ ऐसा इस दफा हो गया ।
कोई तो खता हुई होगी मुझसे ही ,
कि वो इस कदर मुझसे खफा हो गया।।

-


5 AUG 2021 AT 23:59

आज बहुत दिनों बाद एक पैगाम आया
पढ़ा जो संदेशा तो उसमें तेरा नाम आया
उसे पढ़कर कुछ इस्कदर सुकून मिला मुझे
जैसे कड़कती धुप के बाद खुशनुमा शाम आया

-


Fetching Manish Bajrangi Quotes